सिद्धार्थनगर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मोहाना एवं थाना लोटन पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने जनसुनवाई किया। उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिया निर्देश दिया।
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना मोहाना एवं लोटन पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
थाना समाधान दिवसः पराली न जलाएं किसान-जिला अधिकारी
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पराली न जलायें। पराली जलाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगांे का नाम मतदाता सूची में नहीं है और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फॉर्म 06 भरकर जोडवा लें। फॉर्म 07 भरकर जो लोग मृतक हो गए हैं उनका नाम हटाने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से महिलाओं का नाम जोड़ कर जेंडर रेसियो बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने उपस्थित लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों का आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जाता है। उन आवेदनों पर समय से रिपोर्ट लगाकर प्रमाण पत्र जारी करें। जिससे लाभार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया कि दीपावली त्योहार के दृष्टिगत पुलिस पेट्रोलिंग करते रहें।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नौगढ़ अखिलेश वर्मा, एस ओ सी मेघवरण, थाना प्रभारी मोहाना जीवन त्रिपाठी, थाना प्रभारी लोटन यशवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।