News Universal,जिले का 31वां बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह सम्पन्न,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। 31वां बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उदघाटन मा0 विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मा0 विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने गुरूवार 07 दिसम्बर को जिला खेल स्टेडियम में किया। इस अवसर पर शान्ति का प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारा उड़ाया गया।

31वां बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह-

इस अवसर पर स्कूल छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मूक बधिर बच्चियों द्वारा स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। विगत वर्ष की बिजेता नीतू राजभर द्वारा मसाल लेकर स्टेडियम की परिक्रमा की गयी।

विभिन्न तहसीलों की टीम एवं स्काउट गाइड द्वारा परेड की गयी जिसकी सलामी मुख्य अतिथि द्वारा लिया गया। प्राथमिक विद्यालय हलौरा वि0ख0 बढ़नी के बच्चों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत शीर्षक पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बूड़ा बर्डपुर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत म्यूजिकल योगा सांग प्रस्तुत किया गया।

मा0 विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने जीवन में अनुशासन एवं सफलता के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित किया। आगे कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बच्चों के खेलने के प्रति संवेदनशील है। सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण हो रहा है। यहां पर खेलने वाले बच्चांे जनपद एवं प्रदेश स्तर पर खेलकर जनपद का नाम रोशन करेंगे।

मा0 विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए जिले की टीम को मंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु अभिप्रेरित किया। मा0 विधायक जी ने सभी को शुभकामनायें दी।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों और शिक्षकों को खुद को दूसरों से बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए। मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत बच्चों को शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाना आवश्यक है। बच्चों को विभिन्न माध्यमांे से निपुण बनायें। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा समस्त मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया गया।

31वां बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा, उस्का बाजार की छात्रा प्रीति ने चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम, पूमावि जलापुरवा बढ़नी की निधि चौहान ने द्वितीय तथा पूमावि चरथरी मिठवल की अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मा0 अतिथिगण को स्मृति चिन्ह (बुद्ध प्रतिमा) भेंट किया गया।

31वां बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का संचालन नियाज़ कपिलवस्तुवी, शिक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, जिला विद्वालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयकगण, उपेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र गुप्ता, जीशान खलील, महेश कुमार सहित बड़ी संख्या में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.