दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता,नेहरू युवा केंद्र सिद्धार्थनगर,रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी,सिद्धार्थनगर समाचार,siddharthnagar news,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

बांसी, सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार इकाई नेहरू युवा केंद्र सिद्धार्थनगर अन्तर्गत दिनांक 29 दिसम्बर 2024 से 30 दिसम्बर 2024 तक चलने वाले दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशानुसार रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी के मैदान में आयोजित किया गया।

रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता-

बालक वर्ग 400 मीटर दौड़, कबड्डी एवं वालीबाल तथा महिला वर्ग में कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि रहे हरि गोविंद साहू ने कहा कि भारत सरकार के युवा, कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के अधीन संचालित नेहरु युवा केंद्र सिद्धार्थनगर की ओर से ग्रामीण स्तर पर इस तरह का कार्यक्रम किया जाना सराहनीय है।

विशिष्ट अतिथि रहे आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिता से ग्रामीण बच्चों को भी खेलकूद में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद व नृत्य-संगीत आवश्यक है। खेल तन व मन को अनुशासित करना सिखाता है।

बालिका वर्ग कबड्डी का फाइनल मुकाबला मनोज कबड्डी क्लब असिधवा एवं रतन सेन डिग्री कालेज बांसी के बीच खेला गया। जिसमें मनोज कबड्डी क्लब असिधवा की टीम विजयी रही।

बालक वर्ग कबड्डी का फाइनल मुकाबला एस.जे.नालेज पब्लिक स्कूल तथा मनोज कबड्डी क्लब असिधवा के बीच खेला गया। जिसमें मनोज कबड्डी क्लब असिधवा की टीम विजयी रही।

400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सचिन, द्वितीय स्थान अरुण तथा तृतीय स्थान साजिद को मिला।

कल खेल समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा।

संचालन मनोज यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम सागर, विनोद कुमार यादव, अभिनंदन, दीपक, दिनेश यादव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.