News Universal, सिद्धार्थनगर के डॉक्टर भास्कर शर्मा

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

डा. निसार अहमद खाँ। सिद्धार्थनगर। पूर्वांचल के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा ने दुनिया की सबसे बड़ी गुर्दे की पथरी 22.2 एमएम को बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि से गलाने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है।

गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी बिना ऑपरेशन गलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • डॉक्टर भास्कर शर्मा बना चुके हैं 30 दर्जन से अधिक विश्व रिकार्ड
  • देश व विदेश से मिल चुके हैं 40 दर्जन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार
  • चिकित्सा व साहित्य की लिख चुके हैं तेरह दर्जन पुस्तकें

डॉ शर्मा को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ मनीष बिश्नोई ने नई दिल्ली में दिया।

डॉ भास्कर शर्मा का अन्य रिकॉर्ड

पूर्व में डॉ भास्कर शर्मा ने दुनिया में सबसे अधिक गुर्दे की पथरी बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि से गलाने पर, दुनिया की सबसे बड़ी बच्चेदानी की गांठ बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि से गलाने पर, दुनिया में सबसे अधिक मरीज देखने,

दुनिया में सबसे अधिक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने, होम्योपैथी के जन्मदाता डॉक्टर हनीमैन जयंती पर ग्रामीण अंचल में लंबी मानव श्रृंखला बनाने हेतु, होम्योपैथिक औषधि द्वारा अधिकतम रोगियों को गर्भाशय में गांठ को ठीक करने हेतु, वर्ष 2017 में बाल झड़ने वाले अधिकतम मरीजों की समस्या होम्योपैथी औषधि द्वारा दूर करने हेतु,

होम्योपैथी के जन्मदाता के स्मारिका के लिए पोस्टर, छायाचित्र, पुस्तक, टिकट, सिक्का, अन्य सामग्री के लिए, होम्योपैथिक औषधि से मानसिक रोगियों को ठीक करते हुए रोगी न होने का एहसास कराने हेतु, होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में साहित्य की अधिकतम 51 पुस्तकों के लेखन हेतु, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विभिन्न विषयों पर अधिकतम 90 पुस्तकों के लेखन हेतु,

अधिकतम नवजात बच्चों को मुफ्त परामर्श देने हेतु, खसरा नियंत्रण हेतु 03 विकासखंडों के सरकारी स्कूल के अधिकतम बच्चों को 15753 को मुफ्त दवा वितरण करने हेतु, अधिकतम छात्रों 10000 को मुफ्त परामर्श देने हेतु, वर्ष 2017 में अधिकतम लड़कियों 11,000 को मुफ्त चिकित्सा परामर्श देने हेतु,

डॉक्टर भास्कर शर्मा द्वारा लिखित होम्योपैथिक गीत को 1000 लोगों द्वारा गाने हेतु, वर्ष 2017 में मधुमेह के अधिकतम रोगियों को मुफ्त परामर्श देने हेतु, बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा महिलाओं में सबसे बड़ी एडनेक्सल सिस्ट को गलाने हेतु, सबसे बड़ी गुर्दे की गांठ को बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने हेतु दिया गया।

अनोखे उपलब्धि को हासिल करने पर

इस अनोखे उपलब्धि को हासिल करने पर इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में डॉ भास्कर शर्मा व होम्योपैथी का नाम दर्ज हो गया। डॉ भास्कर शर्मा के 98 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। देश विदेश में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं।

विश्व रिकार्ड मिलने पर डॉक्टर प्रवीण शर्मा, डॉक्टर प्रणव चक्रवर्ती, डॉ सी एल यादव, डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव, डॉक्टर राजकुमार शर्मा, डॉ सोनपा विश्वकर्मा, डॉ प्रणव चक्रवर्ती, कृष्णा लाल यादव, कृष्ण कुमार पाठक, बिलाल अहमद, मंगनू मौर्य, संजय त्रिपाठी, भूमिधर विश्वकर्मा, शिल्पा शर्मा, शीतल शर्मा, गणेश विश्वकर्मा, संतोष मौर्य, महेश मौर्या, कृष्णा लाल यादव, बिलाल अहमद, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव आदि लोगों ने बधाई दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.