---Advertisement---

मदरसा के बच्चों ने वार्षिक उत्सव में प्रस्तुत किया सांस्कृतिक

By
On:
Follow Us

सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कनवर स्थित मदरसा कादिरिया अहले सुन्नत फैजाने रजा के छात्र छात्राओं ने गुरूवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया।

वार्षिक उत्सव का शुभारंभ शमा परवीन ने पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ की तिलावत से किया। इसके बाद बच्चों द्वारा ईश वंदना हम्द और पैगम्बरे इस्लाम स. की प्रशंसा में नाअत प्रस्तुत किया।

प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन सहित अन्य कवियों के देशभक्ति कविताओं को प्रस्तुत किया। बच्चों में देश भक्ति का अलख जगाया।

इसी कडी में प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी की ज्ञानवर्धक कविता, लेख और कहानी प्रस्तुत किया।

बच्चों ने इस्लामी फरायज रोजा, नमाज, हज, जकात तथा अच्छी आदतों को सीख कर उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का ज्ञानवर्धक भाषण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान कनवर रोशन अली ने वार्षिक उत्सव में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को इनाम देकर उनका उत्साह वर्धन किया। आगे कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। हमें इनको अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर एक देश भक्त नागरिक बनाना है।

मदरसा कमेटी के सदर हमीदुल्लाह सिद्दीकी ने बच्चों को इनाम दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर मदरसा स्टाफ मौलाना अब्दुल रहमान फैजी, अतिथि मौलाना समीउल्लाह तथा मौलाना जहांगीर नईमी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम में सफीरुल्लाह, शमशुल हक, आबिल अली, मो. असरार, मो. हदीस, मो. सलीम, यार मो. सहित मदरसा कमेटी के अन्य पदाधिकारी, बच्चों के माता-पिता तथा अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति में शिवपूजन यादव आदि उपस्थित रहे।

news universal,logo,

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating