---Advertisement---

निपुण असेसमेंट परीक्षा कक्षा 04 से 08 तक सकुशल नकल विहीन सम्पन्न

By
Last updated:
Follow Us

सिद्धार्थनगर। सम्पूर्ण जनपद में शनिवार को कक्षा 04 से 08 तक निपुण असेसमेंट परीक्षा सकुशल नकल विहीन सम्पन्न हुई। सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य, लर्निंग आउटकम पर आधारित इस परीक्षा में शिक्षकों ने आज ही ओएमआर शीट का स्कैन करके परीक्षा का आकलन लोड कर दिया है।

  • नामांकित 11684 के सापेक्ष 9806 छात्र परीक्षा में हुए शामिल

निपुण असेसमेंट परीक्षा कक्षा 04 से 08

इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में कक्षा चार से कक्षा आठ तक निपुण असेसमेंट परीक्षा काफी बच्चे शामिल हुए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत 12 न्याय पंचायतों के प्राइमरी, पूर्व माध्यमिक तथा कम्पोजिट विद्यालय को मिला कर कुल 183 विद्यालयों पर परीक्षा सम्पन्न हुई।

परीक्षा एक घंटा 20 मिनट हुई। जो सुबह 08ः50 से 10ः20 तक सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में कक्षा चार से कक्षा आठ तक के छात्र छात्राएं शामिल हुए।

कक्षा चार से कक्षा आठ तक कुल 11684 छात्रों का नामांकन हुआ। जिसमें 16 सितम्बर को कुल 9806 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने आगे बताया कि निपुण असेसमेंट परीक्षा सकुशल नकल विहीन सम्पन्न हुआ। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर सम्पन्न हुआ है। परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में न्याय पंचायत अन्तर्गत दूसरे विद्यालय के अध्यापक को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य, लर्निंग आउटकम पर आधारित इस परीक्षा में शिक्षक आज ही ओएमआर शीट का स्कैन करके परीक्षा का आकलन लोड कर दिए हैं। इस परीक्षा से बच्चों के कौशल, ज्ञान, लर्निंग, दक्षता आदि में और विकास होगा।

news universal,logo,

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating