---Advertisement---

मार्ग दुघर्टना में दो लोग गम्भीर रूप से चोटिल

By
On:
Follow Us

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत डुमरियागंज मार्ग पर करहिया पुल के पास दो बाइक की आमने-सामने भिडंत में दो लोग गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चोटिलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दस बजे के लगभग डुमरियागंज मार्ग स्थित करहियापुल के पास एक बुलेट और मोटरसायकिल की आमने सामने भिडंत हो गयी। जिसमें दो लोगों को गम्भीर रूप से चोट लग गयी।

इटवा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर चोटिलों को सीएचसी इटवा इलाज हेतु लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देख चोटिलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

सिद्धार्थनगर जिले के थाना त्रिलोकपुर अन्तर्गत ग्राम सिकौथा निवासी 30 वर्षीय इरशाद पुत्र बेचू तथा जिला बस्ती के थाना परसरामपुर अन्तर्गत ग्राम नेढ़ोला निवासी 25 वर्षीय मो. रईश पुत्र मो. वसीम को गम्भीर चोर लगी। जिन्हें प्राथिमक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

news universal,logo,

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating