---Advertisement---

कंबाइन के पहिया से दबकर महिला की मौत

By
Last updated:
Follow Us

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के पतिला चौराहे के पास बाइक से जा रही एक महिला गिरकर कंबाइन के पहिया के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम जमुअरिया थाना गौरा बाजार निवासी लवकुश कश्यप झकहिया के पास ग्राम केसार अपने रिश्तेदार के यहां गए थे।

शुक्रवार को वह वहां से पत्नी सुनीता 36 वर्ष तथा बच्चों को बाइक पर बैठाकर अपने ससुराल बुड्ढ़ीखास जा रहे थे। दोपहर लगभग ग्यारह बजे पतिला चौराहे के पास सड़क से गुजर रहे कंबाइन को रास्ता देने के लिए अपनी बाइक पटरी से नीचे कर लिया।

बताया जाता है की सडक की पटरी पर जल निगम का पाइप बिछाया गया था। मिट्टी ऊपर से बराबर थी। पहिया उसमें फंसकर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक पर सवार महिला सुनीता गुजर रही कंबाइन के पिछले पहिए के नीचे आ गई।

सूत्रों के अनुसार दबने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे सीएचसी इटवा पर लाया गया। यहां से मृतका की लाश को थाने ले जाकर लिखा पढ़ी करके पीएम के लिए भेज दिया गया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इटवा संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment