---Advertisement---

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

By
On:
Follow Us

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत धौरहरा मय प्रसादी खात टोला बनरीजोत निवासी एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धौरहरा मय प्रसादी खात टोला बनरीजोत निवासी रामतीरथ पुत्र रामनाथ ने इटवा थाने पर दिए तहरीर में बताया कि मेरा बेटा भालचन्द पुत्र राम तीरथ 22 अगस्त 2025 की दोपहर 02ः30 बजे के लगभग अपने क्षेत्रीय बाजार हथियवा जा रहा था। अमहवा गांव के पास अचानक बारिश होने लगी। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाकर इटवा पुलिस मौके पर पहंुच कर जांच पडताल किया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक इटवा श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

news universal,logo,

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - letters@newsuniversal.in

Leave a Comment

  • Rating