M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड में बुधवार को कार्यरत खण्ड विकास अधिकारी के स्थानान्तरण का विदाई तथा नवागत खण्ड विकास अधिकारी के स्वागत का समारोह आयोजित हुआ। जोकि वर्तमान की विदाई व नवागत का स्वागत एक यादगार इतिहास बन गया।

  • कार्यरत खण्ड विकास अधिकारी के स्थानान्तरण का विदाई तथा नवागत खण्ड विकास अधिकारी के स्वागत का समारोह

जिसमें विकास खण्ड के कर्मचारी व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वर्तमान खण्ड विकास अधिकारी के व्यक्त्ति्व, कृतित्व को यादकर दुखी मन से विदाई दिया। नवागत खण्ड विकास अधिकारी का पुरजोर स्वागत किया।

नवागत खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला-

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा की लोकप्रियता पर कहा कि देवकी नन्द खत्री की वह कविता आप पर बहुत सटीक बैठती है।

कबिरा जब मैं पैदा हुआ, जग हसे हम रोए। ऐसी करनी कर चले कि हम हसे जग रोए।

उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति के अच्छे कार्य हमेशा याद किए जाते हैं। इसी के साथ उन्होंने शुभकामनाएं भी दिया। आगे कहा कि शासन की मंशानुरूप विकास खण्ड के विकास कार्य को आगे बढ़ाने में मेरा भरसक प्रयास रहेगा।

वर्तमान खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा-

वर्तमान खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरा इस ब्लाक में पांच माह का समय बीता है। मेरा सिद्धांत है कि जो काम प्रेम से होगा वह दबाव से नहीं होगा। मैंने इसी प्रेम रूपी अश्त्र से सारा काम किया है। खुनियांव विकास खण्ड का विकास कार्य आगे बढ़ा है। आप लोगों के प्यार हमेशा याद रहेंगे।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेन्द्र दूबे-

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेन्द्र दूबे ने कहा कि ब्लाक प्रमुख का तीसरा कार्यकाल में मिश्रा जी तीसरे बीडीओ रहे हैं। छा माह का कार्यकाल दो अन्य बीडीओ का रहा। वह लोग विकास कार्य को पीछे छोड गए। जब से यह आए हैं तब से ब्लाक का विकास कार्य आगे बढ़ा है। आपका व्यक्त्तिव और कृतित्तव बहुत आदर्श रहा है। इसी के साथ उन्होंने नवागत खण्ड विकास अधिकारी का स्वागत किया।

इसी क्रम में वक्ताओं में सचिव हरेन्द्र नाथ पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर कमलेश यादव, सचिव पीयूष पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी इटवा सुनील कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जितेन्द्र नाथ त्रिपाठी आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए उनके 5 माह के कार्यकाल की सराहना की।

उनके कार्य व अनुभवों पर चर्चा करते हुए उन्हें परिश्रमी एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील व कर्मठ बताया।

आगे कहा कि आपका स्वभाव बहुत मृदुल रहा है। आप सिद्धांतवादी, कुशल, कर्तव्यनिष्ठ रहे हैं। हमेशा तनावमुक्त और थकान मुक्त रहे हैं। 05 माह का समय बीत गया। लग रहा है कि अभी 05 दिन नहीं पीता है। कभी आप तनाव और गुस्से में नहीं रहे। सबसे मृदुल स्वभाव से मिले।

आप हंसकर लोगों से काम करवा लेते थे। ब्लाक की सभी योजनाओं के लाभ से पात्रों को आच्छादित किया। किसी को फटकार नहीं मिला। किसी का वेतन नहीं रुका। सरकारी सेवा में स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है।

जिससे सबको गुजरना रहता है। हम आपके पद चिन्हों पर चल सकें। वही हमारी सच्ची विदाई है। आपने कभी धैर्य नहीं खोया। आपकी यादें और आदर्श हमेशा याद रहेंगी। उपस्थित लोगों ने उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए पदोन्नति के लिए शुभकामनाएं दिया।

उपस्थित लोगों ने स्थानांतरित बीडीओ विजय कुमार मिश्रा को बुके, गुलदस्ता, अंगवस्त्र, माला से सम्मानित कर उपहार प्रदान किया गया। दूसरी तरफ नए बीडीओ का स्वागत बुके व गुलदस्ता देकर किया गया।

इस विदाई एवं स्वागत समारोह का सफल और आनन्ददायक संचालन एडीओआईएसबी सुजीत कुमार जायसवाल ने अपने काव्य- बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी। ख्वाबों में ही सही मुलाकत तो होगी।। आदि कविताओं से किया।

इस अवसर पर बब्बू दूबे, जेई आरईडी जयनाथ पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी मो. तारिक खान, एडीओ आईएसबी डुमरियागंज शिव बहादुर, सचिव जयसिंह गुप्ता, सचिव विकास चौधरी, सचिव अतुल सिंह यादव, सचिव यशवंत यादव, सचिव विरेंद्र कुमार, सचिव सैदुल्लाह, राकेश पाठक, शिव कुमार दूबे, पंचायती राज रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष अखिलेश मौर्या, कौशल किशोर यादव, लेखाकार भीखा सिंह, लिपिक फखरुद्दीन, भीखा सिंह यादव, जितेंद्र सिंह, राजू सिंह, अब्दुल रहीम, अरुण कुमार, हरिश्चंद्र, अब्दुल हई सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.