सन शाइन कान्वेंट स्कूल में विदाई समारोह सम्पन्न,विदाई समारोह,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड अन्तर्गत सन शाइन कान्वेंट स्कूल बनगाई में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों ने शनिवार को विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।

विद्यालय के उपप्रबंधक साजिद शेख ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे कहा कि इन्ही बच्चों में से कोई आईएएस, तो कोई वैज्ञानिक, तो कोई इंजीनियर अध्यापक आदि बनेंगे। बच्चे मेंहनत के बल पर ही आगे बढ़ते हैं तथा अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं।

सन शाइन कान्वेंट स्कूल विद्यालय का लक्ष्य अधिक से अधिक गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ाना है। प्रधानाध्यापिका सविता यादव द्वारा छात्र/छात्राओं को पठन पाठन सामग्री वितरित की गई।

इस मौके पर विद्यालय के अध्यापकों में एम.के. शेख, राम सरन, राहुल, बेचन प्रसाद, अमीषा, प्रतिक्षा, काजल तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों में सुखराम प्रजापति, महेंद्र मिश्रा, रम्मन जी पाण्डेय, शमशुलहुदा सर, घनश्याम यादव, राजाराम चौधरी, राकेश गौतम आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.