सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत तेलियाडीह में रविवार को गरीब कल्याण संस्था ने कैंप आयोजित कर लोगों का निशुल्क आंख जांच किया और कम्बल वितरण किया।
ग्राम पंचायत तेलियाडीह में संस्था ने कैंप आयोजित किया। जिसमें लोगों का निशुल्क आंख जांच किया गया। लोगों को आवश्यक दवा आदि दिया गया।
आंख जांच का कार्य टिकुईया स्थित आमान आई केयर सेंटर के डा. शफीकुर्रहमान के द्वारा किया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपने आंख का जांच कराकर लाभ उठाया।
इसके साथ गरीब, अस्हाय लोगों में कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी संस्था गरीबों, अस्हायों के कल्याण के लिए जनहित में निशुल्क सेवा देने का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। और इसी तरह आगे भी कार्य करती रहेगी।
कैंप का आयोजन संस्था के अध्यक्ष के निर्देश पर किया गया। जोकि क्षेत्र पंचायत सदस्य तेलियाडीह अबरार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट जगदंम्बा यादव, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी रामगोपाल यादव, विशिष्ट अतिथि शिवपाल वरुण, रमेश चौहान, अमित यादव, शहनवाज, संतोष यादव, गौरव कुमार राजन, डॉ विकास यादव, जावेद खान आदि उपस्थित रहे।