सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के औसानपुर निवासी मोहम्मद यूनुस और अब्दुल रज्जाक व अब्दुल रज्जाक की पत्नी ताहिरुनिसा व बहू सकीना खातून बीते दिनों उमरा करने के लिए बैतुल्लाह शरीफ गए थे। जो सोमवार को लगभग 5ः30 बजे अपने निवास स्थान औसनपुर सकुशल वापस लौट आए।
उमरा करके सकुशल वापस लौटने पर परिवार के लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिससे गरीब नवाज के मौलाना हाफिज मसूद अकरम के द्वारा इस्तकबालिया नात शरीफ पढ़ा गया। परिवार तथा दोस्त अहबाब ने फूल माला पहला कर जोरदार स्वागत करते हुए नारे तकबीर अल्लाहु अकबर का नारा लगाकर हौसला अफजाई करते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद पेश किया।

इस दौरान अब्दुल गनी, अब्दुल वली, बेलाल अहमद, आसिफ अली, शान, आमिर अली अशरफ अली, अयाज अहमद, अरसियान अहमद, मोईन अली जीशान, खान अजमत अली उर्फ मीरा मोहम्मद अजहान, आरिस अहमद, मुनीर अहमद, मनौव्वर अहमद सहित आस-पास के लोग मौजूद रहे।