News Universal,स्काउट-गाइड रैली का तीसरे दिन भव्य समापन समारोह संम्पन,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। तीन दिवसीय 23वीं जनपदीय स्काउट-गाइड रैली का तीसरे दिन सोमवार को माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज के प्रांगण में स्काउट-गाइड ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

  • विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

अन्तिम दिन स्काउट-गाइड द्वारा तंबू और पुल का निर्माण कर विषम परिस्थितियों ने कार्य करने की दक्षता ग्रहण किया गया। इसी के साथ अन्य कौशल का प्रदर्शन किया गया। रैली के तीसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट-गाइड के कार्याे को देखा और सराहना किया। प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान सभी प्रधानाचार्याें, शिक्षकों, सभी कोच व ट्रेनरों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस रैली में स्काउट की 17 व गाइड की 05 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

News Universal,स्काउट-गाइड रैली का तीसरे दिन भव्य समापन समारोह संम्पन,
प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए मुख्य अतिथि व अन्य

रैली के संयोजक प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। आगे कहा कि स्काउट-गाइड कार्य द्वारा सीखने का अवसर प्रदान करता है। इससे दूसरों के साथ मिल कर सक्रिय भागीदारी निभाना, छोट बडे समूहों में कार्य करना, टोली में नेतृत्व करना, समूह कौशल और व्यक्तिगत उत्तरदायित्व का विकास होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े सभी सम्मानित विभागीय लोगों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया।

इसी कडी में मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने कहा कि बच्चों के जीवन में स्काउट गाइड का विशेष महत्व है। यह विषम परिस्थितियों में कार्य करने में बच्चों को दक्ष करता है। इससे समाज के विकास में भागीदारी बढ़ता है। दूसरों के प्रति आदरभाव रखने एवं प्रकृति के प्रति निष्ठा जागृत होता है।

इस दौरान विक्रम प्रसाद यादव प्रधानचार्य शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, गोपेश्वर चौबे प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज उसका, विजय वर्मा प्रधानाचार्य बढ़नी, इरशाद अहमद प्रधानाचार्य औदही कला, डॉ नलिनीकांत मणि त्रिपाठी से. नि. प्रधानाचार्य शिवपति इंटर कॉलेज शोहरातगढ, दयाशंकर यादव प्रधानाचार्य जीआईसी नौगढ़ व प्रभारी डीआईओएस, बृजेश द्विवेदी प्रधानाचार्य जोगिया, अंजू मिश्रा प्रधानाचार्या खेतान इंटर कॉलेज शोहरतगढ, रामबिलास यादव जिलास्काउट कमिश्नर सिद्धार्थनगर, जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर एवं मंडलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ बस्ती मण्डल बस्ती आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.