News Universal, नगर पंचायत का मुख्यालय बिस्कोहर आवारा पशुओं और सांडों से त्रस्त,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत का मुख्यालय बिस्कोहर आवारा पशुओं और सांडों से त्रस्त है। छुट्टा पशु और सांड किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। राह चलते लोगों को घायल कर रहे हैं। सैकड़ों किसान अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचने के लिए रातों-रात लाठी डंडा लेकर फसल की रखवाली कर रहें।

  • बदहाल गौशाला जिम्मेदार मौन- देवेन्द्र प्रताप सिंह

उक्त बातें सपा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है। उन्होंने आगे कहा कि नगर क्षेत्र के सिकौथा में बने गौशाला में चारा और दवा के अभाव में पशु तोड़ रहे हैं। जिम्मेदार मौन हैं।

आवारा पशुओं से किसानों को अगर निजात नहीं मिला तो नगर क्षेत्र बिस्कोहर के किसान भाइयों की जन समस्याओं को लेकर नगर पंचायत कार्यालय बिस्कोहर का घेराव करके आंदोलन किया जाएगा।

निकम्मी भाजपा सरकार सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी है। योगी राज में सड़क हो या खेत हर जगह सांड़ ही सांड़ नजर आते हैं। छुट्टा पशुओं को गौशाला में किया जाए। और गौशाला के पशुओं के लिए उचित मात्रा में दवा, चारा आदि की व्यवस्था की जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.