सिद्धार्थनगर। तीन दिवसीय 23वीं जनपदीय स्काउट-गाइड रैली का उद्घाटन वर्तमान विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज इटवा में दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। यह रैली 17 एवं 18 दिसम्बर तक चलेगा।
मुख्य अतिथि विधायक इटवा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने जनपद के 25 माध्यमिक विद्यालयों से आए स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र/छात्रा आपसी सद्भाव के साथ रहें और देश को समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करें।
उन्होंने आगे कहा कि नियमित शिक्षण के साथ-साथ समाज सेवा और आपदा के समय सहायता करने के लिए स्काउटिंग प्रशिक्षण विद्यार्थी जीवन के लिए आवश्यक है। स्काउट गाइड हमेशा कम संसाधनों में उत्कृष्ट से अति उत्कृष्ट कार्य करता है। स्काउट भावना के साथ स्काउट हमेशा शासन प्रशासन की समस्त गतिविधियों में अपना सहयोग देने का कार्य करता है, जो अत्यंत सराहनीय है।
विशिष्ठ अतिथि उपजिला अधिकारी इटवा कर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही यदि छात्र/छात्राओं में सेवा भाव के संस्कार आ जाएं तो एक बेहतर समाज का निर्माण होता है और शिक्षा प्राप्ति का उद्देश्य पूर्ण हो जाता है।
माता प्रसाद जायसवाल इ० का० के प्रधानाचार्य व रैली के संयोजक रमाकान्त द्विवेदी ने कहा कि स्काउट-गाइड व्यक्तिगत उत्तरदायित्व के भाव को विकसित करता है। यह उत्तरदायित्व पूर्ण स्वयं की अभिव्यक्ति की इच्छा को प्रेरित करता है।
इस अवसर पर जिला मुख्य स्काउट गाइड राम नवल सिंह, जिला-विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कमिश्नर स्काउट राम विलास यादव, जिला कमिश्नर गाइड अंजू मिश्रा, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शर्मा, सविच हरिओम, रैली संचालक हरिश्चन्द्र, कार्यक्रम संचालक सत्यान्द त्रिपाठी सहित अशोक कुमार तिवारी, डी के दूबे, सी.पी. सिंह, श्याम नंदन शुक्ला, सत्यानंद त्रिपाठी, वसी अहमद, दिनेश कुमार दूबे, नीरज दूबे, विनोद कुमार मौर्य, रामशरण, रवि नंदन, अवधेश चतुर्वेदी आदि माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज के अध्यापक उपस्थित रहे। रैली में माध्यमिक विद्यालयों से आए स्काउट और गाइड के कैडेट्स, छात्र/छात्रा तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।