एस. खान। इनवर्टर का उपयोग आज के समय में लगभग हर कोई करता है। लेकिन उसका देखरेख कैसे किया जाता है इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
यह खासतौर से गर्मी के मौसम में बहुत काम आता है। क्योंकि ठंडी में बिना लाइट के भी चल जाता है। लेकिन गर्मी में बिना कूलर या पंखे के रहना बहुत कठिन हो जाता है।
गर्मी के मौसम की शुरुआत भी हो चुकी है और आजकल कई क्षेत्रों में बिजली जाने की समस्या ज्यादा बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में यदि इनवर्टर न हो तो लोग लाइट, पंखे, कूलर आदि नहीं चला पाएंगे। साथ ही वर्क फ्रॉम होम में भी काफी कठिनाई उठानी पड़ती है है।
यदि आपके घर में पहले से ही इनवर्टर है तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। बता दें कि कई बार लाइट ज्यादा देर के लिए चली जाती है जिससे इनवर्टर पर लोड बढ़ जाता है और उसकी लाइफ कम होने लगती है।
ऐसी स्थिति में उसका का सही ढंग से देखरेख करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। कई बार इनवर्टर पर लोग उस समय ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जब उनके यहां लाइट सदैव ही उपलब्ध होती है।
जब तक इनवर्टर काम कर रहा होता है तब तक लोग इसके रखरखाव पर भी ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति में वह खराब हो सकता है। इसी कारण हम आपको इस लेख में उसके के देखभाल की कुछ टिप्स बता रहे हैं।
कैसे करें देखभाल
1. इनवर्टर में सबसे महत्वपूर्ण चीज लोड है।इनवर्टर पर कभी-भी ज्यादा लोड नहीं देना चाहिए। क्योंकि यह उसके के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। वैसे तो ज्यादा तर इनवर्टर्स में एक ट्रिपर लगा होता है जो ओवरलोड से संबंधित होता है।
लेकिन कई बार यह खराब भी हो जाता है। और हमें नहीं पता चल पाता है कि हमारे इनवर्टर पर कितना लोड पड़ रहा है। ऐसे में इनवर्टर जलने की संभावना रहती है।
2. जब भी आप अपने घर में इनवर्टर लगाएं तो आपको उसी समय कुछ चीजें सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। कि हमें कितने पंखे चलाने हैं और कितना लाइट जलाने है इसका कनेक्शन पहले ही कर लें।
3. इनवर्टर को ऐसी जगह रखें जहां पर उसे पर्याप्त मात्रा में हवा मिल सके। दीवार से लगाकर इसे बिल्कुल ना रखें। इस पर कोई कपड़ा भी न लपेटें। इससे इनवर्टर के जलने की संभावना रहती है।
4. इनवर्टर की बैटरी का भी अत्याधिक महत्व होता है। इसकी देखभाल बेहद जरूरी है।बैटरी का पानी एक से दो महीने के अंदर ही जांच लेना चाहिए।
यदि पानी कम हो तो उसमें पानी डाल देना चाहिए। यह आप खुद भी कर सकते हैं या फिर एक्सपर्ट टेक्नीशियन से करा सकते हैं। इसमें आप नल का पानी नहीं डाल सकते हैं बल्कि इसमें डिस्टिल्ड वाटर ही डाला जाता है।
5. यदि आपकी बैटरी अधिक पुरानी हो जाए तो उसे बदल देना ही ज्यादा बेहतर होगा ऐसा इसलिए क्योंकि पुरानी बैटरी ज्यादा लोड नहीं उठा पाती है।
6. सबसे खास बात जिसका आपको ध्यान रखना है वो यह कि इनवर्टर को कभी भी गीले कपड़े से साफ न करें। क्योंकि इनवर्टर इससे जल सकता है या फिर खराब हो सकता है। यदि साफ करना भी है तो सूखे कपड़े से ही साफ कर लें।