सिद्धार्थनगर। शनिवार को विधानसभा क्षेत्र इटवा में विधायक निधि योजना के अंतर्गत पिपरा पठान में सोलिंग, जुड़ीकुइया और दुफेडिया में पुलिया का इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने लोकार्पण किया।
उपस्तिस्थ जनता को संबोधित करते हुए कहा की इटवा की जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ हम पर भरोसा करके अपना विधायक चुना है।
हमारा प्रयास यही रहेगा की क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा विकास हो। जहां भी सड़क और पुल बचे रह गए हैं। वहां पूरा कराने का कार्य करूंगा।
पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ कारवाई और भ्रष्टाचार को इटवा से पूरी तरह से खत्म करना ही मेरा लक्ष्य है।
इस अवसर पर रहमतुल्लाह खान, बबलू खान, रज्जन पाण्डेय, संदीप द्विवेदी, दयाल भट्ट, अलाउद्दीन, करीम खान, चिनकाऊ बाबा, पाले मिश्रा,
दरोगा, सलमान, मो0 आजम, हिमायतुल्लाह, नसीम, मोकीम, मनव्वर, पिंकू शुक्ला, रामधनी, इश्तियाक, अबू बकर, जगदीश प्रधान, मो. साबिर आदि मौजूद रहे।