सिद्धार्थनगर। मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर को इटवा पुलिस Itwa Police ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया है। उनके पास से एक किलोग्राम नाजायज चरस और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
- दो मोटर सायकिल तथा एक किलोग्राम नाजायज चरस बरामद
प्रभारी निरीक्षक इटवा संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना इटवा पुलिस ने शुक्रवार को अभियुक्तगण रुस्तम पुत्र फूलदार निवासी सहियापुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर तथा रफीक पुत्र मारूफ निवासी विथरिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को बढ़नी रोड़ सिकरी नाला के पास से गिरफ्तार किया।
उक्त अभियुक्तों के पास से 500-500 ग्राम नजायज चरस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल भी बरामद किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0-224/2023,धारा-411/413/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया।
अभियुक्तों के पास से एक अदद मोटर सायकिल सुपर स्पलेण्डर यू.पी. 32 के.एल. 1131 तथा एक अदद मोटर सायकिल हीरो स्प्लेन्डर प्लस यू.पी. 55 एफ. 1788 बरामद किया। इसके साथ इन लोगों के पास से एक किलोग्राम नजायज चरस भी बरामद किया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 रमेश कुमार साहनी, सूर्यभान सिंह, गोपाल, हे0का0 हरिकेश चौहान, धीरज पाण्डेय, का0 धन्नंजय यादव शामिल रहे।