NEws Universal,चोरी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कठेला पुलिस ने भेजा न्यायालय,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। थाना कठेला समय माता पुलिस ने शनिवार को चोरी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया है। पुलिस ने चोरी के आभूषण तथा रू. 4 हजार नकद बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार गत 13 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के इन्द्रग्रान्ट के चन्दनडीह में एक घर तथा बक्कस डही में एक घर से नकदी व जेवर चोरी हुआ था।

थानाध्यक्ष कठेला समय माता कन्हैयालाल मौर्य के नेतृत्व में थाना कठेला समय माता पुलिस ने 16 दिसम्बर 2023 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 162/2023 धारा- 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रामशंकर उर्फ काजू पुत्र बेचन निवासी जमोहना तथा मुबारक पुत्र अताउल्लाह निवासी कोट चम्पतराय जो कि दोनो इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। दोनो को मुहचोरवा नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

इनके पास से 02 अदद मंगलसूत्र(पीली धातु), 02 अदद बाली(पीली धातु), 02 अदद कान का झाला( पीली धातु), 01 अदद मांग का टीका(पीली धातु), 03 जोड़ी पायल (सफेद धातु), रू. 4 हजार नकद बरामद किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल साहनी, हे0का0 विवेक यादव, हे0का0 आत्मानन्द यादव, हे0का0 अदनान शेख शामिल रहे।

थानाध्यक्ष कठेला समय माता कन्हैयालाल मौर्य ने कहा कि क्षेत्र में अशान्ति फैलाने, चोरी आदि करने वाले अभियुक्तों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है। यथाशीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.