एस.खान। हम सभी लोग अपने बालों को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं खास तौर से महिलाएं। बालों को लंबा और स्वस्थ रखने के लिए कुछ टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर हम अपने बालों की अच्छी देखरेख कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वह महत्वपूर्ण टिप्स क्या हैं-
1. यदि आप अपने बाल लंबे घने और चमकदार रखना चाहते हैं तो आप एक एलोवेरा के पत्ते को लीजिए उसे बीच से फाड़ लीजिए। और उसके बाद आधे पत्ते के गूदे में एक चम्मच मेथी डालकर फैला दें फिर फाड़े हुए आधे पत्ते से उसको अच्छी तरह ढक दीजिए।
और उसको किसी सुरक्षित जगह में रख दीजिए जहां धूप ना पहुंचती हो। फिर तीन-चार दिनों के बाद जब उन मेंथियो में कोंपल निकल आए तो उन्हें निकाल कर सर में लगाने वाले तेल में डाल लीजिए जब तक तेल खत्म ना हो उसको उसी में रहने दीजिए।
2. आप अपने बालों की देखरेख के लिए एक बहुत ही आसान टोटका अपना सकते हैं। बेरी का पता तो हर जगह उपलब्ध होता है।
आप दो बेरी का पत्ता ले लीजिए और उस को पीस लें फिर उसको छान ले और शैंपू करने के बाद उसी पानी को अपने सर पर डालिए और मसाज कीजिए 5 मिनट बाद ठंडे पानी से सर को धुल लीजिए इससे बाल मजबूत और चमकदार होंगे
खुश्की कैसे ख़तम करें
3. यदि आप अपने बालों की खुश्की से परेशान हैं तो कुछ देर अपने सर पर दही लगा ले फिर 10 मिनट बाद शैंपू कर लें।
4. नारियल का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल का तेल लगा कर बालों को लंबा,घना, सिल्की ओर चमकदार बनाया जा सकता है।नारियल का दूध भी बालों को सिल्की बनाता है।
5. आंवला खाने से बाल काला और लंबा होता है आंवला का पाउडर नींबू के रस में मिलाकर सर पर लगाने से बाल मजबूत घने और काले होते हैं।
6. यदि आप के सर में जुए हैं तो आप प्याज का रस निकालकर सर पर लगा लीजिए आपके जुएं मर जाएंगे और बाल सिल्की और मुलायम हो जाएगा।
7. अगर आप के सर में बाल कम है तो इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।आलू का रस निकालकर अपने सर पर लगा ले। 10 मिनट बाद उसे ठंडे पानी से धो लें बहुत जल्द आपके बाल घने हो जाएंगे।
8. लहसुन का रस निकालकर सर पर लगाने से भी बाल उगाते हैं और खूब घने हो जाते हैं।