एस. खान। यदि आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं। तो इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।आप अपने बालों को काला और सुरक्षित कर सकते हैं।
नारियल का तेल बालों के लिए बहुत लाभदायक है। नारियल के तेल में मेहंदी के पत्ते को डालें और उसे इतनी देर तक पकाएं कि उसका रंग भूरा हो जाए।
नारियल का तेल मेहंदी के रंग को बालों की जड़ों तक पहुंचाने में मददगार साबित होता है। तेल में मेहंदी पकाने के बाद जब तेल का रंग भूरा हो जाए तब उसे ठंडा कर ले और उसे बालों की जड़ों में लगाएं 1 घंटे के बाद शैंपू कर लें । आप यह अमल हफ्ते में कम से कम 2 बार करें।
नारियल का तेल और आमला-
नारियल का तेल और आमला- नारियल के तेल में आप आंवले का पाउडर पका लें। और जब दोनो अच्छी तरह मिल जाए तो उसे ठंडा करके रात में सोते समय बालों में अच्छी तरह मालिश कर ले। और सुबह उठकर शैंपू कर लें। ऐसा करने से आपके बाल काले हो जाएंगे।
सरसों और आरंडी का तेल- दोनों को बराबर मात्रा में मिला ले। और अपनी आदत के अनुसार उसे अपने सर पर लगाएं। अरंडी के तेल में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।
इसलिए यह बालों को टूटने से बचाता है। और सरसों के तेल में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और जिंक पाया जाता है। इसलिए यह बालों को काला और सुरक्षित करने के साथ-साथ मजबूत भी करता है। और बालों को खुराक भी देता है।
जैतून और कलौंजी का तेल-
जैतून और कलौंजी के तेल को बराबर मात्रा में लेकर उसे पकाएं और किसी शीशी में रख ले।और अपनी आदत के अनुसार उसे अच्छी तरह बालों पर लगाएं। यह टिप्स आपके बालों को समय से पहले पकने से रोक सकता है। जरूरत महसूस होने पर शैंपू भी कर ले।
यदि आपके बाल समय पर ही पक रहे हैं तब भी आप परेशान ना हो। इन्हें काला भूरा या लाल करने के लिए कई प्रकार के मेहंदी मार्केट में उपलब्ध है। आप हर हफ्ते नहाने से एक घंटा पहले बालों में लगा ले। और ऐसा हर हफ्ता करें आपका बाल बिल्कुल भी सफेद नहीं नजर आएगा।