डा. निसार अहमद खाँ। सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश की यह धरती भगवान बुद्ध की भूमि मानी जाती है। मैं भगवान बुद्ध को प्रणाम करके अपनी बात की शुरुआत करना चाहता हूं। भगवान बुद्ध ने यहां से शान्ति का संदेश दिया है। यह पलटा देवी शक्तिपीठ की भूमि है। जहां शक्तिपीठ होती है वहां शक्ति का संचार होता है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को इटवा कस्बा बांसी रोड पर मौजूद लोगों के सामने कही है। इटवा विधानसभा 305 के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में मौजूद लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील किया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां आया हूं तो अब तक पांच चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। पांच चरण के चुनाव में जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का बहुमत दे दिया है। सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। छठे और सातवें चरण में यहां से 300 पार बहुमत देने के लिए आप को वोट देना है।
माताओं, भाइयों, बहनों पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने कहा था भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी सभी का कल्याण होगा। सपा, बसपा, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में जो गरीबी बढ़ाने का काम किया है। भाजपा गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगी। पिछड़ा समाज के लोग, अनुसूचित जाति के लोग, हर वर्ग के गरीब लोगों के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम करेगी।
मेरे जैसे अखिलेश बाबू के दो चश्मे हैं। एक चश्मे में उनको एक ही जाति दिखाई पड़ती है और दूसरे चश्मे में उनको एक धर्म दिखाई पड़ता है। इससे मुझे और आपको कोई फायदा नहीं होगा। समाजवादी पार्टी आएगी तो एक ही जाति का काम करेगी। बसपा आएगी तो दूसरी जाति का काम करेगी। अगर सतीश द्विवेदी चुने गए तो सबका विकास होगा।
सरकार बना दो तो होली और दीपावली में फ्री सिलेंडर भी दिया जाएगा-
केंद्र सरकार ने मुफ्त में गैस चूल्हा देने का काम किया है। एक बार फिर सरकार बना दो तो होली और दीपावली में फ्री सिलेंडर भी दिया जाएगा। हमने दो करोड़ 61 लाख गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है।
एक करोड़ 40 लाख घरों में मुफ्त में बिजली जो 70 साल में नहीं पहुंची थी, पहुंचाने का काम किया है। कभी भी आपके घरों में बिजली 24 घंटे नहीं रहती थी। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हर गांव में 24 घंटा बिजली पहुंचाने का काम किया है। गरीबों के आवास बनाने का काम किया है।
सरकार बना दो तो 5 साल पूरे उत्तर प्रदेश के किसान को बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा
दो करोड़ छप्पन लाख किसानों को प्रति साल रू. 6000 देने का कार्य किया है। एक बार फिर सरकार बना दो तो 5 साल पूरे उत्तर प्रदेश के किसान को बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा। बिजली मुफ्त कर दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की वोट से जीता करती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड देकर उनको रू. पांच लाख तक के इलाज कराने का सुविधा दिया है।
बेटियों को स्कूल जाने के लिए मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी। लॉकडाउन में जब दुकानें बंद थीं, कारोबार बंद था, तो मोदी जी ने प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त में देने का कार्य किया है। योगी आदित्यनाथ जी ने तेल, दलहन और नमक देने का कार्य किया है। जिसे गरीब के घर का चूल्हा जल जाए।
सपा, बसपा वाले गरीबों का कल्याण नहीं करते हैं। माफिया गरीबों के जमीन कब्जा करते थे। आज उत्तर प्रदेश में एक भी माफिया नहीं दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने पूछा अतीक अहमद कहां है? आप लोग बताइए लोगों ने कहा जेल में है।
अगर साइकिल की सवारी गलती से भी की तो-
अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आजम खान कहां है? अगर आप लोग इनको जेल में रखना चाहते हो तो इटवा के लोग गलती से भी साइकिल की सवारी न करना। अगर साइकिल की सवारी गलती से भी की तो यह लोग छूट कर आप के छाती पर नमक दलने का कार्य करेंगे।
योगी आदित्यनाथ के सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त करने का कार्य किया है।
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रही।