इटवा, सिद्धार्थनगर। मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अनिल सागर ने सोमवार को स्थानीय तहसील में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की समीक्षा किया। इसके साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने और समय से लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अनिल सागर ने सोमवार को स्थानीय तहसील में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रगति का समीक्षा किया।
वह मतदाता पुनरीक्षण कक्ष में बैठ कर मतदाताओं की संख्या को पता किए। फोटो मिसमैच की जानकारी मांगा। इसे ठीक करने के लिए कहा। फार्म छा व सात को भरने का निर्देश दिया। डुप्लीकेट नाम हटाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। तहसील क्षेत्र में कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या पता किया। बताया गया कि कुल नौ सौ सतासी दिव्यांग मतदाता है।
इसके बाद फोटो मिसमैच की जांच करने के लिए कम्प्यूटर को स्टार्ट किया गया। तो पता चला कि नेटवर्क फेल हो गया। इसके बाद खतौनी कक्ष में मौजूद कम्प्यूटर पर फोटो मिसमैच की जांच किया गया। फोटो मिसमैच ठीक से नहीं मिला। उन्होंने मिसमैच को ठीक करके बताया कि ग्रीन होने पर मैच करेगा। मिसमैच पर रेड का सिगनल देगा।
इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं की फाइल मांग कर चेक किया। दो दिव्यांग मतदाओं की रिपोट अधूरी दर्ज थी। इसमें विकलांगता का पूरा विवरण दर्ज नहीं था। उन्होंने दिव्यागों का पूरा विवरण दर्ज करने के साथ दिव्यांगों का प्रतिशत कम न होने का निर्देश दिया। इसके साथ ही घर घर जाकर नोट करने का निर्देश दिया।
इसके बाद वह विपणन केन्द्र इटवा पर जा कर धान क्रय का निरीक्षण किया। तदोपरान्त वह जिला मुख्यालय पर चले गए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर, उपजिला अधिकारी त्रिभुवन कुमार, तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल, कानूनगो, लेखपाल, बीएलओ आदि तहसील स्टाफ उपस्थित रहे।
इसी प्रकार तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल के द्वारा तहसील परिसर को साफ सफाई कराने के साथ बाइक व चार पहिया स्टेण्ड का अलग व्यवस्था किया गया था।