सिद्धार्थनगर। तीन दिवसीय 23वीं जनपदीय स्काउट-गाइड रैली के दूसरे दिन रविवार को माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज में स्काउट-गाइड के बीच अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने अपना प्रतिभा दिखाया।
स्काउट-गाइड प्रतियोगिता में दूसरे दिन बच्चों द्वारा तहसील तक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ बच्चों का ड्रेस कलर पार्टी का निरीक्षण, रोप क्लाइंबिंग, मंकी क्राउलिंग, साइकलिंग, ड्रम रोलिंग, वाटर कॉइन के साथ-साथ बिना बर्तन के स्वादिष्ट भोजन पकाने की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
निरीक्षण में प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी सहित अशोक कुमार तिवारी के साथ स्काउट ट्रेनर हरिश्चंद्र यादव, श्याम नंदन शुक्ला, श्रीमती अंजू मिश्रा, अर्पणा पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार, रियाजुद्दीन, सी.पी. सिंह आदि अध्यापकों तथा प्रतिभागी स्काउट-गाइड की उपस्थिति रही।