इटवा,सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत भिटिया के राजस्व ग्राम हिलगीनानकार के मतदाता सूची से 56 अवैध मतदाताओं का नाम हटाने की मांग दो माह पूर्व की गई थी। फिर भी अवैध मतदाताओं का नाम नहीं हटाया गया। शिकायतकर्ता ने दोबारा उप जिलाधिकारी से अवैध मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की मांग किया है।
शिकायतकर्ता बाल केसर पुत्र कल्लू
जानकारी के अनुसार खुनियांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भिटिया के राजस्व ग्राम हिलगीनानकार की मतदाता सूची में 56 अवैध मतदाताओं का नाम जोड़ दिया गया था। जिसे हटाने की मांग इसी गांव के बाल केसर पुत्र कल्लू ने गत 02 जनवरी 2021 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को देकर अवैध नामों को हटाने की मांग किया था।
प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि राजस्व ग्राम हिलगी नानकार के वार्ड संख्या 1,4,6,7,9,10,11 में 56 अवैध मतदाताओं का नाम जोड़ दिया गया है। जो दूसरे स्थान पर रहते हैं। इनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
शिकायतकर्ता राजकुमार यादव
इसी ग्राम पंचायत के राजकुमार यादव पुत्र झगरु ने गत 05 मार्च 2021 को उप जिला अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर 56 अवैध नामों को मतदाता सूची से हटाने की मांग किया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 1,4,6,7,9,10 व 11 के क्रमांक पर अंकित नामों के विरुद्ध आपत्ति दर्ज की गई थी। इन मतदाताओं में कुल 56 लोगों का नाम अवैध तरीके से दर्ज कर दिया गया है। जो यहां इस गांव में नहीं रहते हैं। दूसरे स्थान पर रहते हैं।
दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि उपरोक्त वार्ड में रहने वाले 56 लोगों में से क्रमशः यह लोग नगर पालिका बांसी प्रतापनगर, नगर निगम गोरखपुर वार्ड 16 लक्ष्मीपुर शास्त्रीपुरम, ग्राम पंचायत पथरा बाजार विकास क्षेत्र मिठवल, ग्राम पंचायत सरांव विकास क्षेत्र बांसी, ग्राम पंचायत रमवापुर कली विकास क्षेत्र खुनियांव, ग्राम पंचायत सेमरी विकास क्षेत्र खुनियांव में रहते हैं।
इन 56 अवैध नामों को हटाया जाना अति आवश्यक है। जिससे चुनाव आयोग के नियमानुसार स्वच्छ चुनाव सम्पन्न हो सके।
शिकायतकर्ता राजकुमार यादव का कहना है कि यदि अधिकारी उचित निर्णय लेकर ग्राम पंचायत से अवैध नामों को नहीं हटाएंगे तो हम न्यायालय का शरण लेने को बाध्य होंगे।
इस सम्बंध में उपजिला अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव का कहना कि सम्बंधित प्रकरण में कार्यवाही कर दी गयी है। नाम हटाने का आदेश कर दिया गया है।