खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशि मणि पाण्डेय,मिनी स्टेडियम ग्राम पंचायत बेलहसा सिकरी,मिनी स्टेडियम का निरीक्षण,siddharthnagar news,mini stadium belahsa sikri itwa block,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशि मणि पाण्डेय ने बुधवार को ग्राम पंचायत बेलहसा सिकरी में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण कर इसे समय से पूरा करने सहित मातहतों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

  • मिनी स्टेडियम बेलहसा सिकरी में इटवा ब्लाक के युवाओं को मिलेगा खेल का समुचित अवसर- अनिशि मणि पाण्डेय बीडीओ इटवा

मिनी स्टेडियम बेलहसा सिकरी का निर्माण कार्य तेजी से जारी-

जानकारी के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशि मणि पाण्डेय ने बुधवार को ग्राम पंचायत बेलहसा सिकरी में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। और सचिव विजय कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इसे निर्धारित समय के अन्दर पूरा करें।

इटवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलहसा सिकरी में एक मिनी स्टेडियम निर्माणाधीन है। खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशि मणि पाण्डेय ने बताया कि इसमें खेल तथा एस.एस.बी. व पुलिस सेवा की शारीरिक जांच आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ इस ब्लाक के युवाओं को खेल का समुचित अवसर मिलेगा।

इसमें वॉली वॉल, खोखो, बैडमिंटन, लम्बी कूद, क्रिकेट, शार्ट-पुट, कबड्डी, योगा और ओपन जिम की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ वाशरूप की भी व्यवस्था की गयी गयी। यह लगभग एक हेक्टेयर की रकबा में बन रहा है। इसकी चारों तरफ की दिवाल, गेट, कलर का कार्य पूरा हो चुका है। समतलीकरण का कार्य चल रहा है। इसे फरवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत बृजेश कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्तार अली, मनोज कुमार, विजय साहनी, विजयपाल मौर्य, अजय चौधरी, जेईआरईएस राजू शाह, रोजगार सेवक आज्ञाराम यादव, सुमित श्रीवास्तव, योगा टीचर्स केसरी नंदन आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.