News Universal,व्हाट्सएप पर भ्रामक सूचना लिखने वाले युवक पर कार्यवाही की मांग,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के काद्यावर नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व वर्तमान विधायक माता प्रसाद पाण्डेय के विषय में एक भ्रामक सूचना डालने वाले युवक पर सपा नेता व पार्टी कार्यालय प्रभारी अब्दुल लतीफ ने थाना अध्यक्ष इटवा को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।

सपा नेता व कार्यालय प्रभारी अब्दुल लतीफ ने 21 अगस्त को थाने पर दिए गए तहरीर में बताया है कि व्हाट्सएप पर एक शिक्षामित्र ग्रुप में सुंदरम पाण्डेय पुत्र गुलाम पाण्डेय निवासी ग्राम पिरैला, पो. भदोखर, थाना इटवा, जिला सिद्धार्थनगर ने अपने मोबाइल नंबर 8948397884 के द्वारा एक भ्रामक सूचना रविवार शाम को ग्रुप में डाल दिया था।

जिसमें उसने लिखा की माता प्रसाद पाण्डेय का स्वास्थ्य बहुत खराब है। उसके छा मिनट बाद लिखा कि अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। जिसको लेकर कुछ देर तक अफरा तफरी मच गई। जबकि यह बिल्कुल गलत और भ्रामक सूचना था।

News Universal, व्हाट्सएप पर भ्रामक सूचना लिखने वाले युवक पर कार्यवाही की मांग,

माता प्रसाद पाण्डेय जी बिल्कुल स्वस्थ और तंदुरुस्त है। जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कडी नाराजगी व्यक्त किया और कार्यवाही की मांग करने लगे। आगे कहा कि ऐसे नालायक और निकम्मे लोगों पर उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

उक्त के संबंध में प्रभारी निरीक्षक इटवा संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना के आधार पर रविवार शाम को ही उसे गिरफ्तार कर पाबंद किया जा चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.