---Advertisement---

नमस्ते प्रधानजी वेब सीरीज हिन्दी फ़िल्म इस वजह से रहेगी खास

By
Last updated:
Follow Us

सिद्धार्थनगर। लट्टू मूवी वर्ल्ड के बैनर तले नमस्ते प्रधानजी वेब सीरीज हिंदी फिल्म की शूटिंग क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चल रही है। यह फ़िल्म कॉमेडी तथा रोमांस के भरपूर होगी।

इसमें गांव की सच्चाई दिखाई जाएगी। इसे परिवार के सभी सदस्य एक साथ देख सकेंगे। इसमें एक भी अश्लील दृश्य नहीं रहेगा।

  • सिद्धार्थनगर में शूटिंग के दौरान निर्माता और निर्देश ने दी जानकारी

नमस्ते प्रधानजी वेब सीरीज हिन्दी फ़िल्म

उक्त जानकारी नमस्ते प्रधानजी वेब सीरीज फ़िल्म के निर्माता एवं निर्देशक विष्णू मौर्य तथा संतोष पाल ने फ़िल्म के शूटिंग के अवसर पर दिया है।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में फ़िल्म की शूटिंग करना बहुत चुनौती पूर्ण कार्य है। यहां पर लोकेशन तो बहुत अच्छे हैं।

लेकिन सुविधा न होने के कारण शूटिंग के लिए जरूरी सामान बम्बई से ही लाना पड़ता है। महाराष्ट्र से कलाकारों को बुलाकर विभिन्न स्थानों पर उनकी शूटिंग कराई जा रही है।

यहां के वातावरण तथा रहन -सहन एवं आपसी प्रेम व्यवहार को फ़िल्म के माध्यम से दर्शाया गया है। यह फ़िल्म गांव की समस्याओं से लोगों को रूबरू कराएगी।

सरकार गांव के गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। लेकिन धरातल पर इसका कितना लाभ मिल रहा है। गांव की सच्चाई पर यह फ़िल्म केंद्रित है।

इसमें भरपूर कॉमेडी और रोमांस भी रहेगा। यह साफ सुथरी तथा पूर्ण रूप से परिवारिक कहानी पर आधारित है। इसे परिवार के सभी सदस्य एक साथ देख सकेंगे।

इसमें कोई अश्लील दृश्य या संवाद नहीं है। इसकी प्रोड्यूसर विद्या मौर्य, राइटर राजू सिंह यादव तथा डी ओपी का कार्य राहुल चौधरी एवं कैमरा मैन का कार्य अजय कुमार कर रहे हैं।

स्टार के रूप में विष्णु मौर्य, हेरोइन माधवी श्री, सह हेरोइन प्रियंका चौधरी, कृष्णा पांडेय, अजय माइकल, मुकेश पांडेय, डी सी तिवारी, राम प्रकाश मौर्य, शालिनी बौद्ध के अलावा गेस्ट स्टार के रूप में हरी यादव तथा डॉ बलराम त्रिपाठी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

News Universal

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

  • Rating