सांसद व विधायक ने दिव्यांगजनों को वितरित किया कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। ब्लाक परिसर डुमरियागंज में दिव्यांग जनों को सांसद व विधायक ने कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किया। जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड गयी।

कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित कार्यक्रम

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल तथा विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून ने गुरूवार को डुमरियांगज व्बाक परिसर में दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, स्मार्ट कैन सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किया। उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खुशी से चमक उठे।

कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि दिव्यांगजन किसी से कम नहीं हैं। आप लोग दिव्यांगता को अपनी कमजोरी न समझें। सहायक उपकरण इस अक्षम्ता को समाप्त तो नहीं कर पाएंगे लेकिन उसमें कमी जरूर लाएंगे।

इस योजना से लाभार्थियों को स्वावलंबी व सशक्त करने व उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।भाजपा सरकार दिव्यांगजनों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून ने कहा कि यह उपकरण दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होंगे। आज शिक्षा, खेल, राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों में वह अपना परचम लहरा रहे हैं।

कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों को 30 ट्राईसाइकिल, 03 कान की मशीन, 06 व्हीलचेयर, 02 स्मार्ट कैन वितरित किया गया।

पूर्व नपं अध्यक्ष नौगढ़ एसपी अग्रवाल, एडीओ महिला मानसी पटेल, जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी संदीप मौर्य, राजेश द्विवेदी, कुलदीप द्विवेदी, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, बच्चाराम बौद्ध, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, केशव सिंह, अनुराग उपाध्याय, मनीष सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.