सिद्धार्थनगर। डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज इटवा में आयोजित एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे दिन गुरूवार को स्वयं सेवक और सेविकाओं ने सर्वप्रथम दिन की शुरूवात अपने शिविर की साफ-सफाई के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें, से किया।
इसके उपरान्त स्वयं सेवक और सेविकाओं को आज विद्यालय में स्वामी विवेकानंद योजना की तरफ से वितरित किये जा रहे स्मार्ट फोन एवं टेबलेट वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से सफल बनाने हेतु लगाया गया। कुछ ऐसे भी स्वंय सेवक सेविकाएं रहे जिन्हें स्मार्ट फोन भी प्राप्त हुआ।
इस कार्यकम के मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में सभी के पास स्मार्ट फोन होना जरूरी हो गया है। जिससे वह अपने पढ़ाई से सम्बन्धित विषयों पर समय समय पर हो रहे नवीन तथ्यों की जानकारी आसानी से कर सकें। इसलिए प्रत्येक छात्र/छात्रा के पास स्मार्ट फोन आज की जरूरत हो गयी है। स्मार्टफोन वितरण कार्यकम के नोडल अधिकारी डॉ० पवन कुमार पाण्डेय ने सभी छात्र/छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकम के तहत स्वयं सेवक / सेविकाओं ने दोपहर बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसका मुख्य विषय “वर्तमान में छात्र/छात्राओं में स्मार्ट फोन के प्रति बढ़ती रूचि और तन्मयता“ रहा, जिसमें श्रीमती यशोदा देवी पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक तथा महाविद्यालय से आये हुए प्रवक्ता में राज नारायण पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, सुमन्त चौधरी, राजन त्रिपाठी, सूर्यप्रताप मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। स्वयं सेवक और सेविकाओं ने गोष्ठी में अपने अपने विचार रखा।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय ने विचार गोष्ठी में आये हुए सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।