News Universal, नौशाद आजम पीपा से डुमरियागंज लोस से प्रभारी व प्रत्याशी घोषित,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मो. अयूब ने सोमवार को इटवा स्थित डुमरियागंज रोड एक सादे प्रेस कॉन्फ्रेंस में गत सप्ताह पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नौशाद आजम को पार्टी का लोकसभा डुमरियागंज का प्रभारी व प्रत्याशी घोषित किया है।

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मो. अयूब ने एक सादे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्रीय लोगों की मांग और पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मांग को देखते हुए नौशाद आजम को पीस पार्टी के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी और प्रत्याशी घोषित किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि पीस पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी तो नौशाद आजम जी यहां के प्रत्याशी रहेंगे। और यदि पार्टी किसी एलाइंस से गठबंधन करती है तो उस समय के हिसाब से पार्टी फैसला करेगी। नौशाद आजम जी आज ही से मजबूती के साथ अपने कार्यों में लग जाएं और पार्टी के मिशन को पूरा करें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पीपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य

इसी क्रम में नौशाद आज़म ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाऊंगा और जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उस पर सौ फीसदी खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इब्ने हसन ने पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

उपस्थित लोगों में जिला अध्यक्ष हुसैन अहमद, जिला अध्यक्ष उलेमा कौंसिल मौलाना इजहार अहमद असरी, युवा जिला अध्यक्ष मो. उबेद खान, प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान नूरी, महासचिव हबीबुर्रहमान नईमी, विधानसभा उपाध्यक्ष कलाम हुसैन, वरिष्ठ पीस पार्टी नेता मारूफ हसन चौधरी, पूर्वांचल शेयर मुस्तफा नईमी, पूर्व ग्राम प्रधान सेमरा अब्दुल रऊफ सहित भारी संख्या में पीपा के लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.