सिद्धार्थनगर। शासन की मंशा के अनुसार सीएचसी के स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाना तथा क्षेत्रीय लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
उक्त बातें नवागत सीएचसी अधीक्षक इटवा डॉक्टर धर्मेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को एक भेंटवार्ता में कही है। ज्ञात हो कि तेजतर्रार व कर्तव्यनिष्ठ निवर्तमान सीएचसी अधीक्षक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप द्विवेदी के स्थान पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धर्मेन्द्र चौधरी ने गत 17 नवम्बर को नवागत सीएचसी अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला है।
शासन की मंशानुसार चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप द्विवेदी सीएचसी इटवा में चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तरह से देते रहेंगे। सूत्रों के अनुसार इस आशय का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गत 17 नवम्बर को जारी किया है।
नवागत सीएचसी अधीक्षक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धर्मेन्द्र चौधरी मिठवल ब्लाक के सीएचसी तिलौली से यहां आए हैं। उन्होंने आगे बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहले से ही सुविधाएं बेहतर थी। इन सुविधाओं और बेहतर किया जाएगा।
केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, एच.आई.वी./एड्स,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान,टीकाकरण सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
नवागत सीएचसी अधीक्षक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धर्मेन्द्र चौधरी ने आगे कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।