सिद्धार्थनगर। इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक सोमवार को इटवा में संपन्न हुई। जिसमें मानवाधिकार के रक्षा की शपथ ली गयी।
बैठक में चौदहवां स्थापना दिवस बहुत भव्य रुप से मनाया गया। इस में जिले के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व क्षेत्र जवार के सम्मानित जनता की उपस्थिति रही। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए हर गांव में लगभग 10-10 सदस्य बनाने की रणनीति तय की गयी।
सदस्य बनाने की प्रक्रिया के तहत 18 दिसम्बर से लेकर 30 दिसम्बर 2023 का हर गांव में एसोसिएशन के पदाधिकारी जाकर सदस्य बनाएंगे। यह भी तय किया गया कि मानवाधिकार के हो रहे उल्लंघन के लिए हम सभी हमेशा हर क्षण काम करते रहेंगे। गरीब, असहाय, वंचित, शोषित, दबे कुचले लोगों की मदद के लिए हमेशा हम लोग हर स्तर पर तैयार रहेंगे और मदद करेंगे।
इस अवसर पर स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिलाध्यक्ष श्याम नंदन शुक्ला तथा जिला अध्यक्ष अल्प संख्यक प्रकोष्ठ रिजवान सिद्दीकी को जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा द्वारा माल्यार्पण किया गया। बैठक में जिले के सभी सम्मानित पदाधिकारी व जिला के संरक्षक विजय बहादुर सिंह की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर लोगों ने केक काट कर खुशियां मनाया और एक दूसरे से गले मिले। सभी लोगों ने शपथ लिया कि हम संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर उपस्थित रहेंगे।