News Universal,इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन की बैठक में ली गयी यह शपथ,बैठक में उपस्थित लोग,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक सोमवार को इटवा में संपन्न हुई। जिसमें मानवाधिकार के रक्षा की शपथ ली गयी।

बैठक में चौदहवां स्थापना दिवस बहुत भव्य रुप से मनाया गया। इस में जिले के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व क्षेत्र जवार के सम्मानित जनता की उपस्थिति रही। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए हर गांव में लगभग 10-10 सदस्य बनाने की रणनीति तय की गयी।

सदस्य बनाने की प्रक्रिया के तहत 18 दिसम्बर से लेकर 30 दिसम्बर 2023 का हर गांव में एसोसिएशन के पदाधिकारी जाकर सदस्य बनाएंगे। यह भी तय किया गया कि मानवाधिकार के हो रहे उल्लंघन के लिए हम सभी हमेशा हर क्षण काम करते रहेंगे। गरीब, असहाय, वंचित, शोषित, दबे कुचले लोगों की मदद के लिए हमेशा हम लोग हर स्तर पर तैयार रहेंगे और मदद करेंगे।

इस अवसर पर स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिलाध्यक्ष श्याम नंदन शुक्ला तथा जिला अध्यक्ष अल्प संख्यक प्रकोष्ठ रिजवान सिद्दीकी को जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा द्वारा माल्यार्पण किया गया। बैठक में जिले के सभी सम्मानित पदाधिकारी व जिला के संरक्षक विजय बहादुर सिंह की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर लोगों ने केक काट कर खुशियां मनाया और एक दूसरे से गले मिले। सभी लोगों ने शपथ लिया कि हम संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर उपस्थित रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.