सिद्धार्थनगर। माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज में आयोग से एक और अध्यापक की नियुक्ति हुई है। आयोग से निर्धारित सभी 14 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति पूर्ण हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज इटवा के प्रधानाचार्य रमाकान्त द्विवेदी से शनिवार को बताया कि आयोग से एक और शिक्षक की नियुक्ति हुई है। सितम्बर माह के अन्त में सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापक राजकुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया है।
उन्होंने आगे बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर अग्रसर माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज भविष्य में भी अपने शैक्षिक दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करता रहेगा। यहां कुल आयोग से निर्धारित 14 पोस्ट हैं। सभी 14 पोस्ट पर आयोग से अध्यापक की नियुक्ति हो चुकी है।
पिछले 2021 बैच में अंग्रेजी विषय के अवधेश कुमार चतुर्वेदी, सामाजिक विज्ञान विषय के अजय कुमार, विज्ञान विषय के शिवलाल, गणित विषय के मो. तौकीर आलम, गणित विषय के ज्ञानदेव मौर्य, विज्ञान विषय के रविशंकर, चित्र कला विषय के रवि नन्दन, हिन्दी विषय के विनोद कुमार मौर्य की नियुक्ति हुई है। हमारे विद्यालय में पर्याप्त अनुभवी अध्यापक हैं। जो बच्चों को बेहतर अनुशासन की सीख, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-दीक्षा दे रहे हैं।