News Universal,रेहारा चौराहे पर जलजमाव होने से राहगीरों को हो रही भारी असुविधा,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंद्री ग्रांट के रेहारा चौराहे पर काफी जलजमाव हो गया है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है।

  • ग्राम पंचायत इंद्री ग्रांट के रेहारा चौराहे पर जल निकासी हेतु शासन प्रशासन से मांग

जानकारी के अनुसार गत चार दिनों से रुक रुक कर हो रही हल्की से भारी बारिश के कारण जहां खेतों में पानी जमा हो गया है। वहीं कुछ निचले स्थानों पर समुचित जल निकासी न होने के कारण काफी मात्रा में पानी एकत्र हो गया है। जो राहगीरों के जी का जंजाल बन गया है। इसी कीचड़ में चल कर आना जाना पड़ता है।

ग्राम पंचायत इन्द्रीगांट के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ सपा नेता दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि ग्राम पंचायत इंद्री ग्रांट के रेहारा चौराहे पर काफी जलजमाव हो गया है। जिससे बढे़पुरवा, चंदनडीह, भीटा, मझौवा, फुलवापुर के लोगों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। यदि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो सड़क कट जाएगी।

ग्राम पंचायत इन्द्रीगांट के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ सपा नेता दिनेश कुमार मिश्र, निजाम, चैत राम, चन्द्र रेखा, मशहूर, राम नरेश मिश्रा, गिरजेश मिश्रा आदि ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि इस विकट समस्या पर तत्काल ध्यान दें। यहां एकत्र हुए पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था करें। अन्यथा पांच गांव को जोड़ने वाला यह रास्ता जो खडसरी चौराहे पर जा कर मिल जाता है। बन्द हो जाएगा। जिससे आम जनमानस को आने-जाने में भारी असुविधा होगी।

दोनों तरफ भरा पानी, जो रास्ता को धीरे धीरे काट रहा है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.