सिद्धार्थनगर। रविवार को इटवा विधानसभा के सेक्टर पतिला में हरिजोत चौराहे पर समाजवादी पार्टी ने पी0डी0ए0 जन चौपाल का आयोजन किया।
पी0डी0ए0 जन चौपाल की अध्यक्षता के0के0 चौधरी व संचालन महासचिव अब्दुल लतीफ ने किया। प्रदेश सचिव अजय चौधरी ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है और पिछड़ों को धर्म के नाम पर गुमराह करके वोट लेकर फिर से सत्ता हासिल करना चाहती है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बेचई यादव ने कहा कि भाजपा के लोग देश के 85 प्रतिशत लोगों का वोट लेकर मंहगाई और बेरोजगारी की तरफ धकेल दिया है। जनता की मूलभूत सुविधा अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा, बेरोजगारों को नौकरी को लेकर इन्हें कोई सरोकार नहीं है।
जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने कहा कि सपा सरकार में हुए जनहित के कार्यों को चाहे 102, 108 एंबुलेंस, डायल 112, वूमेन पावर लाइन 1090, बड़े बड़े पुल और चौड़ी सड़कें, कृषक दुर्घटना बीमा, विद्युत प्लांट, समाजवादी पेंशन, कन्या विद्या धन को आज भी जनता याद कर रही है।
पी0डी0ए0 जन चौपाल को जिला उपाध्यक्ष कमाल अहमद, विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान, एजाज शाह, दिनेश मिश्रा, पारसनाथ विश्वकर्मा, बबलू पाठक ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सुशील तिवारी, सुनील यादव, शोभित पाण्डेय, राजीव श्रीवास्तव, संजय यादव, राम चरित्र यादव, वेद प्रकाश मिश्र, वकील अहमद, रामजी मिश्रा, रामफेर यादव, सुशील श्रीवास्तव, शिव प्रकाश तिवारी, जगदीश गौतम, गोवर्धन यादव, दीपक चौधरी, दल बहादुर यादव, वीरेंद्र चौधरी, सौरभ श्रीवास्तव, राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे।