न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

डा. निसार अहमद खाँ, सिद्धार्थनगर। शिक्षा, राजनीति और सामाजिक आधार पर सबसे पीछे रहने वाले व्यक्ति की मदद करने पीस पार्टी आयी है। हमारी पार्टी प्रत्येक समाज, जाति और धर्म की मदद करने के लिए है।

उक्त बातें पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता/ राष्ट्रीय सचिव स्वामी नेकी महाराज जी ने सोमवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र के महादेव घुरहू में जनचौपाल में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही है।

उन्होंने आगे कहा कि पीस पार्टी जाति, धर्म और समाज के आधार पर कोई भेद-भाव नहीं करती है। हमारी राजनीति सोच है कि हम सब भारतीय हैं। यह देश किसी के बाप की बपौती नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा जाति, धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाली पार्टी है। यह पार्टी देश का विकास नहीं कर सकती है।

आप लोग सपा, बसपा और कांग्रेस से सावधान रहें। इन लोगों ने अब तक जनता का कुछ भी भला नहीं किया है। आप लोग अपने क्षेत्र के योग्य, शिक्षित प्रत्याशी अमित मिश्रा का साथ दें।

इस अवसर पर पीस पार्टी के प्रत्याशी अमित मिश्रा ने कहा कि मैंने पीस पार्टी इस लिए चुना कि इस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पढ़ा लिखा है और आपरेशन करके लोगों की जिंदगियां बचाने का कार्य करता है।

मैं ऐसे लोगों के साथ नहीं रहना चाहता जो अपना सिर्फ अपना ही विकास करना चाहते हैं। इसी क्रम में जनचौपाल को अफरोज बादल, अरबाब फारूकी, मौलाना अब्दुल रहमान, गौस खान आदि पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर पंकज मिश्रा, ब्रह्मचारी मिश्रा, बब्बन यादव, लाल बाबू मिश्रा, प्रमेश्वर मिश्रा, मारुफ प्रधान, हेदायतुल्लाह ख़ान, हबीबुर्रहमान नईमी, जहांगीर नईमी, कलाम कौसर, विधानसभा अध्यक्ष इटवा मासूम अली, जिला अध्यक्ष हुसैन अहमद, फजलुर्रहमान, रहमत, शमीम, अहमद खान, ज़फ़र उबैद आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.