सिद्वार्थनगर। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भरवठिया में बुधवार को ग्रामीणों ने खाद्यान्न लदे एक पिकप वाहन को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार डुमरियागंज ने पिकप सहित खाद्यान को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भरवठिया में ग्रामीणों ने 17 बोरी खाद्यान्न लदे एक पिकप वाहन को पकड़ लिया।
ग्रामीणों के अनुसार भरवठिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से एमडीएम का खाद्यान लादकर पिकअप वाहन निकलने ही वाला था। यह देख गांव के लोग वाहन के पास पहुंचे और इसकी सूचना उपजिला अधिकारी डुमरियागंज डा. संजीव दीक्षित को दिया।

उपजिला अधिकारी डुमरियागंज के निर्देश पर नायब तहसीलदार महबूब आलम टीम के साथ मौके पर पहुंच गये और गाड़ी व अनाज को कब्जे में ले लिया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी भनवापुर राजेश कुमार ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया गलत है। क्योंकि छुट्टी के दिन खाद्यान्न पिकप पर लोड किया गया था।
अभी हमारी सम्बन्धित प्रधानाध्यापक से बात हुई है। वह बता रहे थे कि खाद्यान्न को एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट कर रहे थे। कार्यालय स्तर से भी प्रकरण की जानकारी जुटाई जा रही है।
बीएसए देवेन्द्र कुमार पान्डेय का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है। विद्यालय में एक पिकप वाहन पर एमडीएम का खाद्यान्न लदा ग्रामीणों ने देखा।
मजिस्ट्रेट के जांच के आधार पर उचित कार्यवाही किया जायेगा। दरअसल छुट्टी के दिन हुई इस हरकत से ग्रामीणों को शक हुआ तो गाड़ी के पास पहुंचे।