सिद्धार्थनगर। गांव की समस्या का समाधान अब गांव में ही होगा। इसी लिए गांवों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों को कार्यालयों तक दौड़ना नहीं पडे़गा। मोदी और योगी सरकार गावों का सर्वांगीण विकास करने की ओर अग्रसर है।
उक्त बातें सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने शुक्रवार को इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत महादेव में आयोजित ग्राम चौपाल और नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते समय कही।
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं जैसे पानी, बिजली, शौचालय, सड़क, वृद्धा, विधवा पेंशन, आवास आदि के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारी ग्राम चौपाल में उपस्थित रहकर समाधान करेंगे।
ग्राम पंचायत महादेव में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है।
ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को तहसीलदार इटवा धर्मवीर भारती ने राजस्व विभाग से सम्बंधित समस्याओं और उनके समाधान के विषय में जानकारी दिया।
खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के विषय में जानकारी दिया। फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर होगा।
जिसका निशुल्क पंजीकरण कार्य प्रारम्भ है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा के अधीक्षक डा. संदीप द्विवेदी ने टीकाकरण सहित सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के विषय में जानकारी दिया।
खाद्य एवं रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षक इटवा संतोष दूबे ने खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बंधित बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। ग्राम चौपाल का संचालन सचिव मुख्तार अली ने किया।
इस इस अवसर पर एडीओ आईएसबी सुनील कुमार सिंह, सचिव विजय पाल मौर्य सहित अन्य विभागों के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी तथा शक्ति मिश्रा, ग्राम प्रधान झकहिया अब्दुल्ला बुखारी सहित भारी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे।