सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबहा तथा गोनरा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। इसके साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
ग्राम पंचायत धोबहा में ग्राम चौपाल की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी पंचायत/सचिव विकास कुमार चौधरी ने किया। चौपाल में आवास का एक मामला आया तथा राशन कार्ड के सत्यापन का दो आवेदन प्राप्त हुआ। आवास के सत्यापन हेतु आवेदक को बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन खुलने पर जांच कर पात्रों का नाम फीड किया जाएगा।
राशन कार्ड सत्यापन के लिए आए दो फाइलों को सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। इसी प्रकार परिवार रजिस्टर का नकल जारी करने के लिए दो आवेदन आया था। आवेदकों को तुरंत मौके पर परिवार रजिस्टर का नकल जारी करके दे दिया गया।
इस अवसर पर सचिव हरेंद्र नाथ पाण्डेय, ग्राम प्रधान परशुराम, पंचायत सहायक अशोक कुमार, लवकुश कुमार आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत गोनरा में चौपाल का आयोजन पंचायत भवन पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी सुजीत कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि गुप्ता, ग्राम रोजगार सेवक घनश्याम, पंचायत सहायक ममता शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा आदि उपस्थित रहे।
ग्राम विकास अधिकारी सुजीत कुमार जायसवाल ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। चौपाल में केवल प्रधानमंत्री आवास हेतु एक मामला आया। जिसको मौके पर जाकर निस्तारण किया गया।
इसी के साथ वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पात्र गृहस्थी, अंत्योदय राशन कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के संबंध में विस्तार से ग्राम विकास अधिकारी सुजीत कुमार जायसवाल द्वारा ग्राम वासियों को जानकारी दी गई।