पत्रकार अजय सिन्हा की हत्या की जांच हेतु सौंपा ज्ञापन

रांची, झारखंड। पत्रकार अजय सिन्हा Patrkar Ajay Sinha की हत्या की जांच हेतु इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झारखंड के प्रदेश महासचिव सह निदेशक पब्लिक 24 के देवानंद सिन्हा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त रांची राहुल सिन्हा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

  • लातेहार के पत्रकार अजय सिन्हा की हत्या की सीआईडी जांच हो व परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए- देवानंद सिन्हा
  • झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए- ललन कुमार साहू

जिसमें लातेहार जिले के राष्ट्रीय नवीन मेल के ब्यूरो चीफ़ व असीम झारखंड के प्रमंडल प्रभारी Patrkar Ajay Sinha पत्रकार अजय सिन्हा Patrkar Ajay Sinha को अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को क्षत-विक्षत हालत में फेंक दिया गया था।
इस घटना की निष्पक्ष रूप से सीआईडी जांच होनी चाहिए तथा पत्रकार अजय सिन्हा बच्चों को सरकार की ओर से मुफ्त शिक्षा, पत्नी को नौकरी, उनके भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।

झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए भी मांग की। जिस पर तत्परता दिखाते हुए उपायुक्त महोदय रांची ने जिला कल्याण विभाग, लातेहार से वार्ता कर कहा कि मृतक के बच्चों और पत्नी के भविष्य हेतु यथायोचित निधि उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उपायुक्त महोदय रांची के इस प्रयास व तत्परता की पत्रकारों ने सराहना की।

इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश महासचिव देवानंद सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग मधु सिन्हा, प्रदेश सचिव विजय दत्त पिंटू, जिला अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, जिला महासचिव रफ़ी समी, जिला अध्यक्ष महिला विंग श्रेयोषी मुखर्जी,वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ललन कुमार साहू, सौरभ राय, सीमा कच्छप, दीपक लिंडा आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.