डा. निसार अहमद खाँ। सिद्धार्थनगर। इटवा कस्बा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक बैठक कर क्षेत्र में फैलाए जा रहे अफवाह कि माता प्रसाद पाण्डेय चुनाव नहीं लडेंगे का खण्डन किया। उनको पार्टी का प्रबल प्रत्याशी बताया गया।
बैठक में समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष के0के0 चौधरी ने कहा कि माता प्रसाद पाण्डेय जी समाजवादी पार्टी और इस क्षेत्र के बड़े नेता हैं। उनके लोकप्रियता से विपक्षी पार्टियों के लोग भयभीत और बौखलाए हुए हैं।
उसी का परिणाम है कि लोग भ्रामक प्रचार करा रहे हैं कि मा0 पाण्डेय जी चुनाव नही लड़ेंगे। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। इसका खंडन किया जा रहा है। माता प्रसाद पाण्डेय जी ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं और पूरी निष्ठा के साथ चुनाव भी लड़ेंगे।
उम्र के इस पड़ाव पर भी जितना ज्यादा क्षेत्र में सक्रिय रह कर लोगां के सुख दुःख में शामिल होते हैं और लोगों की मदद करते हैं दूसरे लोग उतना सोच भी नहीं सकते हैं।
आज उनकी लोकप्रियता का ये आलम है कि दूसरे जिले के सीमा पर अगर इटवा की चर्चा होती है तो लोगों से यही सुनने को मिलता है कि माता प्रसाद पाण्डेय जी इस बार बम्पर वोट से चुनाव जीतेंगे। बैठक में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया।
विधानसभा महासचिव अब्दुल लतीफ, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रेम प्रकाश उर्फ बड़कू पांडेय, सयुस जिला उपाध्यक्ष अमित दूबे, ब्लॉक महासचिव वेद प्रकाश मिश्रा, जिला सचिव लोहिया वाहनी बबलू पाठक, यूथ ब्रिगेड वि0सभा उपाध्यक्ष नूर आलम इदरीसी, सयुस नगर अध्यक्ष संदीप द्विवेदी, पूर्व प्रधान मोहम्मद हलीम, अछेबर चौधरी, महेन्द्रपाल यादव, अतहर अली, नुन्दी काका आदि मौजूद रहे।