निर्दयी व क्रूर पति ने पत्नी का बेरहमी से गला रेत कर किया हत्या ,

M.A. M.J.M.C. विगत 20 वर्षाें से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडकर समाचार संकलन, लेखन, सम्पादन का कार्य जारी है। शिक्षा, राजनीति व ग्रामीण पत्रकरिता पर विशेष रिपोर्टिंग।

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में एक निर्दयी व क्रूर पति ने रात सात बजे के लगभग अपनी पत्नी को मिलने के लिए गांव के बाहर बुलाया और गला रेत कर फरार हो गया। सुबह खून से लतपथ मृतका की लाश पायी गयी। मृतका अपने मायके में थी और पेट से थी।

  • इटवा पुलिस ने हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जानकारी के अनुसार इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में एक निर्दयी और क्रूर पति ने गांव के बाहर सीवान में अपनी ही पत्नी का धारदार चीज से गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया। सुबह खून से लतपथ लाश देख कर लोग सन्न हो गए। परिवार तथा गांव में शोक की लहर दौड गयी। मृतका की पहचान 22 वर्षीय कोमल के रूप में हुई है। मृतका के पिता मुन्ना ने गला रेत कर हत्या करने का आरोप उसके पति ग्राम इटवा बक्शी निवासी शिवपूजन पर लगाया है।

पिता ने बताया कि 30 मार्च 2024 को दोपहर में एक मोबाइल, एक किलोग्राम अनार और कुछ पीने के लिए दवा लेकर शिवपूजन घर पर आया और बरामदे में रख कर चला गया। मृतका के पिता ने बताया कि वह चार साल से शादीसुदा थी और वह पेट से थी।

31 मार्च 2024 की सुबह गांव के लोगों ने खून से लतपथ लाश को देखा और आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों के साथ साथ पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची इटवा पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सुबह 07 बजे सूचना मिली कि पाली गाँव मंे एक महिला का शव पड़ा है। जानकारी मिलते इटवा थाने की पुलिस व हम लोगों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डेडबॉडी को पीएम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। परिजनों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.