News Universal,बूथ स्तर को मजबूत करने हेतु समाजवादी पार्टी की बैठक सम्पन्न,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी की बैठक सोमवार को इटवा विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के आवास पर जिला अध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए विभिन्न विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त किए गए। साथ ही आगामी 31 दिसंबर को किसान दिवस मनाने की रणनीति तय की गई।

  • बैठक में पांच विधानसभाओं के प्रभारी किए गए नामित 
  • नामित प्रभारी अपने क्षेत्र में चौपाल लगाकर भाजपा सरकार की कमियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पूर्व में किए कार्याें तथा पार्टी की नीतियों को बताएं- विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय

बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी सिद्धार्थनगर के उत्तर प्रदेश की कार्य समिति के सचिव, सदस्य, आमंत्रित सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर विभिन्न विधानसभाओं का प्रभारी नामित किया गया है। जिसमें पांच विधान सभा में क्रमशः अजय चौधरी को शोहरतगढ़़, अजय चौधरी व बेचयी यादव को इटवा, अफसर रिजवी, सुरेश यादव को डुमरियागंज, श्रीमती विभा शुक्ला, रामफेर यादव अंशु, कमाल अहमद खान को बांसी, श्रीमती इंद्रासन त्रिपाठी, चंद्रमणि यादव को कपिलवस्तु विधानसभा का प्रभारी नामित किया गया है।

बैठक में विधायक इटवा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सभी लोग अपने-अपने विधानसभा में जहां के प्रभारी बनाए गए हैं। ये लोग गांव गांव जाकर चौपाल लगाएं और भाजपा सरकार की नाकामियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों और पार्टी की नीतियों को बताएं। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विभागों के कर्मचारियों से प्रचार कराया जा रहा है। जोकि लोकतंत्र हित के लिए निराशाजनक है।

इस अवसर पर बैठक का संचालन कमरुज्जमा खान ने किया। बैठक में पूर्व विधायक विजय पासवान, श्रीमती इंद्रासन त्रिपाठी, अफसर रिजवी, वीरेंद्र तिवारी, सुरेश यादव, एसके मेहंदी, रामू यादव, बहरैची प्रसाद प्रेमी, अनिल सिंह, अखिलेश मौर्या, अब्दुल लतीफ, राजेंद्र चौधरी, जोखन चौधरी सहित अन्य सपा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.