सिद्धार्थनगर। माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा के प्रांगण में तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का तीसरे दिन गुरूवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी भाजपा हरिचरण कुशवाहा ने विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
23, 24 और 25 जनवरी को तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का गुरुवार तीसरे दिन समापन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी भाजपा हरिचरण कुशवाहा तथा माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी और खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र शील्ड देकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में एमपी जायसवाल इटवा के मो. दानिश प्रथम स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के मुकेश दूसरे स्थान तथा बिशनपुर के रतनलाल तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग 100 मी दौड़ में यूपीएस महादेव घुरहू की साधना को प्रथम स्थान, यूपीएस महादेव घुरहू की रिमझिम को द्वितीय स्थान, यूपीएस सेमरी खान कोट की सुनैना कसौधन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में एमपी जायसवाल इटवा के मुकेश प्रथम स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के अभिलाष को दूसरा स्थान, यूपीएस इमलिया के मो. जीशान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में यूपीएस महादेव गुरु के काजल को प्रथम स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के दिशा को दूसरा स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के किरण श्रीवास्तव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में एमपी जायसवाल इटवा के शाहिद अली को प्रथम स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के विनोद मौर्य को दूसरा स्थान, यूपीएस महादेव घुरहू के प्रमोद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में यूपीएस महादेव घुरहू के काजल को प्रथम स्थान, यूपीएस महादेव घुरहू के साधना को दूसरा स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के रेखा मौर्य को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
ऊंची कूद बालक वर्ग में एमपी जायसवाल इटवा के मुकेश को प्रथम स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के दानिश को दूसरा स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के अभिलाष को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रकार ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा बालक वर्ग में तीनों स्थान एमपी जायसवाल के खाते में गया।
ऊंची कूद बालिका वर्ग में यूपीएस महादेव घुरहू की काजल को प्रथम स्थान, यूपीएस महादेव घुरहू की साधना को दूसरा स्थान, यूपीएस महादेव घुरहू की रिमझिम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रकार ऊंची कूद बालिका वर्ग में तीनों स्थान महादेव घुरहू के पक्ष में रहा।
लंबी कूद बालक वर्ग में राजपुर डिहवा के दानिश को प्रथम स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के मुकेश को दूसरा स्थान, एमपी जायसवाल इटवा के अभिलाष को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
लंबी कूद बालिका वर्ग में यूपीएस महादेव घुरहू की साधना को प्रथम स्थान, यूपीएस महादेव घुरहू की काजल को द्वितीय स्थान और एमपी जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा के निधि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वॉलीबॉल में बालक वर्ग की टीम विजेता रही। उपविजेता हिटमैन इटवा रही। खो खो में कठेला की टीम विजेता घोषित हुई और उपविजेता पचपेड़वा की टीम घोषित हुई।

इस अवसर पर हेमंत गुप्ता, ओम प्रकाश, ओंकारनाथ सहानी, मो. शाहिद, विजय कनौलिया, अवधेश धुरिया, अनिकेतार्य आदि अध्यापक व छात्र-छात्राएं तथा अखंड पाल, सांसद खेल महाकुंभ प्रभारी सुनील पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा इटवा रामनिवास उपाध्याय, निवर्तमान जिला मंत्री भाजपा सागर चौधरी, सांसद जगदम्बिका पाल कार्यालय प्रभारी राम तेज शुक्ल, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, कुलदीप द्विवेदी, राधेश्याम शुक्ल, इंद्रसेन सोनी, गिरीश श्रीवास्तव, राजू, लवकुश चौधरी, राजकुमार, शिवकुमार वर्मा, जमींदार अग्रहरि, केसरी नंदन आदि लोग उपस्थित रहे।