सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को किया गया अतिक्रमण मुक्त,सरकारी जमीन नवीन परती,बंजर परती,तहसील इटवा,विकास खण्ड खुनियांव,ग्राम पंचायत तुरकौलिया,सिद्धार्थनगर समाचार,

न्यूज यूनिवर्सल एक टाप हिन्दी न्यूज वेबसाइट है। यह उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थनगर सहित सभी हिन्दी भाषी समाचारों को कवर करता है।देश, प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले की हर छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज यनिवर्सल डाट इन वेबसाइट पर आएं।

  • उपजिला अधिकारी की दूरदर्शिता से कई वर्षाें के अवैध कब्जा को शांतिपूर्वक हटाया गया

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुरकौलिया में कई वर्षों से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को उप जिलाधिकारी इटवा के दूरदर्शिता से शांतिपूर्वक राजस्व टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हुआ अतिक्रमण मुक्त

जानकारी के अनुसार इटवा तहसील क्षेत्र के खुनियांव विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत तुरकौलिया में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, पानी की टंकी व कूड़ा घर बनाने के लिए भूमि की तलाश थी।

राजस्व टीम ने भूमि की तलाश किया। तो गांव में गाटा संख्या 360, 361, 362 नवीन परती तथा गाटा संख्या 349 और 85 बंजर नवीन परती मिला। जिस पर गांव के लोग अवैध कब्जा करके अपना खेती-बाड़ी कर रहे थे।

अवैध कब्जा कुल रकबा 1.128 हेक्टेयर भूमि पर था। जिसे गुरुवार को तहसीलदार इटवा देवेंद्र मणि त्रिपाठी नायब तहसीलदार राघवेंद्र पाण्डेय तथा 26 लेखपाल पांच राजस्व निरीक्षक चार महिला लेखपाल तथा भारी संख्या में पुलिस बल जिसमें महिला पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटा दिया गया। मौके पर कुछ महिलाओं ने शोर शराबा किया। जिसको शांत कर दिया गया।

जिला उप जिलाधिकारी इटवा कल्याण सिंह मौर्य ने बताया कि सुनियोजित तरीके से अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण करने वाले लोगों को बुलाकर समझाया गया था। उन लोगों के तरफ से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। तो इसके लिए तैयारी कर के टीम गठित कर अतिक्रमण को हटाया गया है।

तहसीलदार इटवा देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इसका धारा 67 हुआ था। प्रतिवादी जिला अधिकारी के यहां अपील किए थे। उनकी अपील खारिज हो गयी थी। गांव के विकास कार्य हेतु जमीन की आवश्यकता थी। इस लिए अतिक्रमण को हटाया गया।

इस अवसर पर इस अवसर पर पांच राजस्व निरीक्षक, पुरूष लेखपाल 26 व महिला लेखपाल 04 की उपस्थिति रही। जिसमें राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, जगत राम तिवारी, खूब सिंह, लेखपाल नवीन चौधरी, अजय चौरसिया, सारिका मिश्रा, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, राज कुमार, पन्ना लाल, अभिषेक यादव, अरविन्द मिश्रा, हरिओम वाजपेयी, जितेन्द्र यादव, कौशलेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

इसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। जिसमें एसआई गोपाल, नागेन्द्र, का0 प्रवीण, रूद्र प्रताप नायक, रवीश, हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद, हे0का0 राजा राम, संजय, म0कां0 मंजू चौहान आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.