सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरडीह के आधा दर्जन लोगों ने जिला अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
10 जनवरी 2025 को जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर को दिए प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ताओं में सोना देवी, फूलचंद, संतोष कुमार, राममिलन, विजय कुमार, रामनयन, पिंटू आदि ने बताया कि हम लोगों के ग्राम सभा के कुछ मनबढ़ किस्म के व्यक्तियों द्वारा ग्रामसभा की संपत्ति सड़क पर अनाधिकृत रूप से मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया है।
अवैध रूप से ग्रामसभा की भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण करने वालों में करम हुसैन, रईस, मोहरलाल गुरजे, शबनम, सुशीला, फूलमती आदि के खिलाफ तहसीलदार न्यायालय इटवा के से जुर्माना एवं बेदखली का 22 दिसंबर 2023 को आदेश भी हो चुका है।
जिसमें आज तक न तो कोई जुर्माना अदा किया गया और न ही ग्राम समाज की संपत्ति सड़क से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस विषय को लेकर कई बार जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों निर्देशित करने के बावजूद भी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।

गत 06 दिसंबर 2024 तथा 02 जनवरी 2025 को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया तथा पुनः 10 जनवरी 2025 को भी प्रार्थना पत्र दिया गया। परन्तु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायतकर्ताओं ने मांग किया है कि सरकारी जमीन अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए तथा अतिक्रमण कारियों पर जुर्माना लगाया जाए।