इटवा, सिद्धार्थनगर। ग्राम बिस्कोहर में देह व्यापार तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दस व्यक्तियों को चिन्हित कर उपजिला अधिकारी ने नोटिस जारी किया।
ज्ञात हो कि इसी माह 02 नवम्बर को यहां दो युवतियों पर तेजाब फेंकने की घटना घटित हुई थी। जिसमें दोनों युवतियों सहित एक अन्य महिला झुलस गयी थी। मामला तूल पकडने पर पुलिस की नींद टूटी।
उक्त कार्य को रोकने के लिए सीसीटी कैमरा लगाने का प्रस्ताव रखा गया।इसी क्रम में उपजिला अधिकारी ने कुछ दिन पूर्व इस स्थान का जांच किया था। त्रिलोकपुर पुलिस से सूचना मांगी गयी थी। देहव्यापार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए नोटिस जारी की गयी।
गुरूवार को दिए प्रेस नोट के अनुसार दण्ड प्रक्रिया संहिता के धारा 111 के तहत दिए गए नोटिस में कहा गया है कि अवैध गतिविधियों को संचालित करने में यह लोग सहयोग प्रदान करते हैं। अवैध गतिविधियों को संचालित करने वाले परिवारों से संबंधित हैं।
ग्राम बिस्कोहर, पश्चिम टोला निवासी जिनके नाम मन्नू पुत्र अब्दुल रहमान, पप्पू पुत्र राजाराम, गुडूडू नाई पुत्र चिन्नू, रसीद पुत्र बाले, गूठे उर्फ सलीम पुत्र करीमुल्लाह, कन्हैया पुत्र स्व. लक्ष्मीनरायन, नन्नहकू पुत्र बाले, राजा माता पप्पी, मन्नू पुत्र समीउल्ला, अनवर पुत्र मेहीलाल है।
इन लोगों के विरुद्ध 1-1 लाख की दो जमानत एवं दो गवाह न्यायालय में दाखिल करने का नोटिस जारी किया गया है। अगर यह कोई अवैध गतिविधि करेंगे तो गवाहों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। अगर यह जमानत नहीं देते हैं तो जेल जाएंगे।