सिद्धार्थनगर। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय के आवास पर सेक्टर सह सेक्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनवरी माह में सेक्टर वार पी0डी0ए0 चर्चा कार्यक्रम किए जाने को लेकर रूप रेखा तैयार किया गया।
बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान ने किया। बैठक में जनवरी माह में सेक्टर वार पी0डी0ए0 चर्चा कार्यक्रम किए जाने को लेकर रूप रेखा तैयार किया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि आज के दौर में राजनीति दूसरे दिशा में जा रही है। सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। बिजली विभाग को भी अडानी के हाथों सरकार औने पौने दामों पर बेचना चाहती है।
भाजपा वाले पिछड़ों और दलितों को धर्म के नाम पर फंसाकर गोलबंद करके उनका असली हक छीनना चाहते हैं। पी0डी0ए0 चर्चा के माध्यम से भाजपा की गलत नीतियों को उजागर करना है।
भाजपा सरकार में मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ी है और आरक्षण व संविधान को खत्म करने की साजिश की जा रही है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
बैठक में प्रदेश सचिव बेचई यादव, जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अजय चौधरी, उदयभान तिवारी, कमाल अहमद, पारसनाथ विश्वकर्मा, अब्दुल लतीफ, सुरेश पाण्डेय, शोभित पाण्डेय, रहमतुल्लाह, मो0 हारून, शक्तिनाथ पांडेय, एजाज शाह, बबलू पाठक, देवेंद्र सिंह, सुनील यादव, माते नेता, रमापति पाण्डेय, जर्रार अहमद, दीनदयाल शर्मा, हजरत अली, दिनेश मिश्र, भोला यादव, हक्कू हसन आदि मौजूद रहे।